सांढ़ के हमले में अधेड़ गंभीर रूप से जख्मी
केटी न्यूज/ नावानगर
सोनवर्षा के एक बागीचा के पास सोमवार की शाम आवारा सांढ़ ने एक अधेड़ पर जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में अधेड़ सोनवर्षा निवासी इलाहिद्दीन गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं। जख्मी को परिजनों ने सोनवर्षा में प्राथमिक उपचार के बाद आरा ले गए, जहां चिकित्सक ने अधेड़ की चिंताजनक स्थिति को देखकर पटना रेफर कर दिया। बताया जाता है कि अधेड़ बागीचा के पास अपने घर के आगे बैठा हुआ था,
तभी सांढ़ वहां पहुंच अधेड़ पर हमला कर दिया। सांढ़ ने सींग लगाकर अधेड़ को एक बार पटका, फिर सीना में सिंग से वार किया। जिससे सीना फट गया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस सांढ़ के आतंक से लोग काफी परेशान हैं। पहले भी यह सांढ़ तीन-चार लोगों पर हमला कर चुका है। जिसमें लोग आंशिक रूप से जख्मी हुए थे।
इस बार की घटना से सोनवर्षा के लोगों में भय व्याप्त है। खासकर लोग अपने घर के महिलओं व बच्चों को घर से बाहर नहीं निकलने दे रहे है। ग्रामीणों ने वन विभाग से इस सांढ़ को पकड़ आबादी से दूर जंगल में छोड़ने की गुहार लगाई है।