सिमरी में खेत की जुताई के दौरान ट्रैक्टर पलटने से सात वर्षीय किशोर समेत दो की मौत

सिमरी में खेत की जुताई के दौरान ट्रैक्टर पलटने से सात वर्षीय किशोर समेत दो की मौत

- ट्रैक्टर पर सवार थे मासूम समेत चार लोग, घटना के बाद मच गया कोहराम

- रामदास राय के डेरा ओपी थाना क्षेत्र के लाल सिंह के डेरा गांव में सोमवार को दोपहर घटित हुई हृदय विदारक घटना

केटी न्यूज/सिमरी

सोमवार की दोपहर रामदास राय के डेरा ओपी थाना क्षेत्र के लालसिंह के डेरा गांव में एक हृदय विदारक घटना में एक सात वर्षीय मासूम तथा एक 18 वर्षीय युवक की मौत हो गई है। घटना ट्रैक्टर पलटने से हुई है। ट्रैक्टर पर मासूम समेत कुल चार लोग सवार थे। अचानक एक जगह खेत का अरार धंस गया, जिस कारण चालक संतूलन खो बैठा तथा ट्रैक्टर पलट गई। इस घटना में ट्रैक्टर पर बैठे चालक के भाई निर्मल यादव के सात वर्षीय पुत्र सुमित यादव की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि विजय यादव के 18 वर्षीय पुत्र की मौत डुमरांव अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के दौरान हुई। वही चालक शंभू यादव तथा ट्रैक्टर पर सवार एक अन्य युवक किसी तरह कूद अपनी जान बचाने में सफल रहे। घटना की जानकारी मिलते ही गांव में कोहराम मच गया। सैकड़ो की संख्या में लोग घटना स्थल पर पहुंच घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाए। मिली जानकारी के अनुसार लाल सिंह के डेरा निवासी शंभू यादव दोपहर में अपनी ट्रैक्टर से खेत की जुताई कर रहे थे। इसी दौरान उनके भाई के लड़के आनंद व सुमंत खाना लेकर पहुंचे तथा उनसे टैक्टर पर बैठाने की जिद किए। बच्चों की जिद के बाद वे दोनों को ट्रैक्टर पर बैठा लिए।

थोड़ी देर बाद ही खेत के अरार का एक हिस्से की मिट्टी दब गई, जिससे ट्रैक्टर पलट गई। इस घटना के बाद से गांव मे मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। वही सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बक्सर भेजा है। इस संबंध में रामदास राय के डेरा ओपी प्रभारी नमो नारायण राय ने कहा कि ट्रैक्टर पलटने से एक किशोर तथा एक युवक की मौत हुई है। उन्होंने कहा कि शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। वही घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्रिय विधायक शंभू नाथ सिंह यादव तत्काल मातमपूर्सी में लालसिंह के डेरा गांव पहुंचे तथा पीड़ित परिजनों को ढांढस बंधवाया। उन्होंने घटना पर दुख जताते हुए कहा कि पीड़ितो को जल्दी ही उचित मुआवजा दिलवाया जाएगा।