गैस टैंकर और ट्रैक्टर की आमने-सामने भिड़ंत, पांच मजदूर जख्मी

गैस टैंकर और ट्रैक्टर की आमने-सामने भिड़ंत, पांच मजदूर जख्मी

घायलों में दो लोगों की हालत चिंताजनक, चिकित्सकों ने किया रेफर

केटी न्यूज/डुमरांव

  - डुमराव अनुमंडल अस्पताल में इलाज रत तीनो जख्मी

जिले के नया भोजपुर ओपी थाना क्षेत्र के एनएच 922 मुख्य सड़क पर इंडियन ऑयल के गैस टैंकर और ट्रैक्टर के आमने-सामने भिड़ंत हो गई। जिसमें ट्रैक्टर पर सवार पांच मजदूर गंभीर रूप से जख्मी हो गये। घायलाें में दो की हालत चिंताजनक बतायी जाती है। उन्हें बेहतर इलाज के लिए डॉक्टरों की टीम ने बक्सर सदर अस्पताल रेफर कर दिया। घटना पुराना भोजपुर-नावाडेरा गांव के बीच की बतायी जाती है। हादसे के बाद जख्मियों को गांव के समाजसेवियों व पुलिस-प्रशासन की मदद से तत्काल

अनुमंडल अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए दो जख्मियों को रेफर कर दिया। रेफर होने वाले जख्मियों में पटना के खुसरूपुर निवासी 45 वर्षीय रत्नेश कुमार सहित एक अन्य बताया जाता है जबकि अन्य जख्मियों की पहचान नवादा के बहुआरा गांव निवासी 40 वर्षीय अमन कुमार, गया निवासी 24 वर्षीय अनुज पासवान, 25 वर्षीय मुकेश पासवान और 50 वर्षीय रमेश कुमार के रूप में हुई है। हादसे के बाद टैंकर चालक फरार बताया जाता है। घटना की

सूचना मिलते ही ओपी पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त वाहनों को जब्त कर कागजी कार्रवाई शुरू कर दी। घटना को लेकर बताया जाता है कि सभी मजदूर बोरिंग लगाने का काम करते है। वह ट्रैक्टर पर अपने सामानों को लेकर बक्सर जा रहे थे। लेकिन पुराना भोजपुर-नावाडेरा के बीच उनकी ट्रैक्टर का टायर पंक्चर हो गया था। जिसके लिए उन्होंने सड़क किनारे ट्रैक्टर को खड़ा किया और टायर बदलने लगे। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही तेल के टैंकर ने ट्रैक्टर में जोरदार टक्कर मार दी।

इस हादसे में दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गये और जोरदार धमाके के बाद फोरलेन पर अफरा-तफरी मच गयी। थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि पुलिस की टीम वाहन नंबर के आधार पर मालिक व टैंकर चालक की खोज शुरू कर दी है। दोनों वाहनों को जब्त किया गया है। इस मामले में जख्मियों द्वारा अभी तक कोई लिखित शिकायत नही दी गयी है।