सुबह में नदी में उतराया मिला पशुपालक का शव, सगे भाई ने खोजा

सुबह में नदी में उतराया मिला पशुपालक का शव, सगे भाई ने खोजा

- पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को मिलेगा शव

-  सोमवार की शाम भैसही नदी में डूब गया था लाला चौधरी

केटी न्यूज। डुमरांव ( बक्सर )

सोमवार की शाम भैसही नदी में डूबे पुराना भोजपुर तकिया मोहल्ला के पशुपालक लाला चौधरी का शव मंगलवार को सुबह करीब 6:30 बजे नदी में उतराया मिला। मृतक के सगे भाई दशरथ चौधरी की नजर शव पर पड़ी तो उन्होंने उसे पानी से बाहर निकाला। इसके पहले आधी रात तक स्थानीय गोताखोर अपनी जान की परवाह छोड़ नदी में शव की तलाश करते रहे थे। लेकिन अंधेरा होने तथा नदी में भारी मात्रा में जलकुंभी होने से उन्हें सफलता नहीं मिल पाई थी। अहले सुबह से ग्रामीणों ने एक बार फिर से शव को तलाशने का काम शुरू किया। इस दौरान एक बड़े दायरे में लगी जलकुंभी को नदी से बाहर निकाला जाने लगा। जलकुंभी निकाले जाने के दौरान ही घटना स्थल से करीब 100 मीटर दूर नदी के उतरी किनारे पर उसका शव पानी में उतराया दिखा। मृतक के भाई दशरथ चौधरी की नजर सबसे पहले उस पर पड़ी। शव को पानी से निकाले जाने के बाद परिजनों के रोने चिखने से नदी के किनारे का माहौल गमगीन हो गया था।

स्थानीय पुलिस शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम कराने की तैयारी में जुट गई है। पुलिस द्वारा शव का पंचनामा करवाया जा रहा है। गौरतलब है कि पुराना भोजपुर तकिया मोहल्ला का लाला चौधरी सोमवार की शाम गाय चरा कर लौट रहा था इस दौरान वह भैसही  नदी में डूब गया था। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो वह गायों साथ नदी के पार कर गया था। लेकिन किनारे पर आकर उसका पैर फिसल गया तथा वह पीछे की तरफ नदी में गिर गया और जलकुंभी में फंसने के कारण  निकल नहीं पाई।

https://keshavtimes.com/देखते-ही-देखते-भैसही-नदी-में-समा-गया-पशुपालक-मचा-कोहराम-शव-की-तलाश-जारी