सिमरी प्रखंड के बीडीसी कन्हैया लाल मिश्रा की करंट लगने से मौत

सिमरी प्रखंड के बीडीसी कन्हैया लाल मिश्रा की करंट लगने से मौत

- गाय को चारा डालने वक्त हुआ हादसा

केटी न्यूज/सिमरी

शनिवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। जिससे प्रखंड के राजनितीक व समाजिक गलियारों में शोक की लहर दौड़ गई। दुघर्टना सिमरी थाना क्षेत्र के केशोपुर पंचायत में सुबह पांच बजे हुई। जब वर्तमान बीडीसी कन्हैया मिश्रा 57 वर्ष अपने पशुओं को चारा डाल रहे थे। उसी दौरान पास सटे विजली के खंभे में करंट की धारा प्रवाहित हो रही थी। जिसके चपेट में आ गए घटना के बाद उन्हें इलाज के लिए बक्सर ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया।

जिसके बाद परिजनों के द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंचे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कागजी कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।  कन्हैया मिश्रा अपने पीछे दो बेटा प्रमोद मिश्रा व सोनू मिश्रा सहित एक बेटी पूजा को छोड़ गए है। सभी की शादी कर चुके थे। घटना के बाद सिमरी प्रखंड प्रमुख प्रियंका पांठक, पूर्व प्रमुख सत्य नरायण दूबे, मुखिया संघ अध्यक्ष डुमरी मुखिया प्रेमसागर कुमार, एकौना मुखिया अशोक राय, राजापुर मुखिया मदन राय, सहित सभी मुखिया, सरपंच, व बीडीसी ने शोक व्यक्त किया है।