कुंभ नहाने जा रहे सासंद पप्पू यादव के सोशल मिडिया प्रभारी की बक्सर में सड़क दुघर्टना में मौत, माता-पिता समेत चार जख्मी

आरा-मोहनिया हाईवे पर एक भीषण हादसे में पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के मीडिया प्रभारी वाशुकी नंदन शर्मा ( 40 वर्ष )की मौत हो गई है, जबकि इस हादसे में उनके माता पिता समेत कुल चार लोग जख्मी हुए है। घटना बुधवार की अहले सुबह तीन बजे की है। सभी एक क्रेटा कार पर सवार हो अपने गांव से कुंभ स्नान के लिए प्रयाग राज जा रहे थे, इसी दौरान कड़सर ओवरब्रिज के पास सड़क किनारे खड़ी एक कंटेनर में उनकी कार पीछे से टकरा गई। दुर्घटना का कारण घना कोहरा बताया जा रहा है।

कुंभ नहाने जा रहे सासंद पप्पू यादव के सोशल मिडिया प्रभारी की बक्सर में सड़क दुघर्टना में मौत, माता-पिता समेत चार जख्मी

- एनएच पर खड़ी कंटेनर से टकरा चिपक गई थी सांसद के सहयोगी की क्रेटा कार, डर के मारे कंटेनर चालक ने चार किलोमीटर तक कार को घसीटा 

- कंुभ मेले में शामिल होने अपने माता पिता व मित्रों के साथ जा रहा था मृतक

केटी न्यूज/नावानगर

आरा-मोहनिया हाईवे पर एक भीषण हादसे में पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के मीडिया प्रभारी वाशुकी नंदन शर्मा ( 40 वर्ष )की मौत हो गई है, जबकि इस हादसे में उनके माता पिता समेत कुल चार लोग जख्मी हुए है। घटना बुधवार की अहले सुबह तीन बजे की है। सभी एक क्रेटा कार पर सवार हो अपने गांव से कुंभ स्नान के लिए प्रयाग राज जा रहे थे, इसी दौरान कड़सर ओवरब्रिज के पास सड़क किनारे खड़ी एक कंटेनर में उनकी कार पीछे से टकरा गई। दुर्घटना का कारण घना कोहरा बताया जा रहा है। 

जख्मियों में वाशुकी के पिता आशुतोष कुमार विश्वकर्मा, उसकी मां के अलावे दोस्त मिथिलेश राजभर व कार चालक बब्लू कुमार शामिल है। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहंुच शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बक्सर भेजी। जबकि घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। घटना के बाद आरा मोहनिया हाईवे पर देर तक अफरा तफरी मची रही। गौरतलब हो कि मंगलवार को भी कड़सर के पास एक हादसे में दो युवकों समेत एक दर्जन से अधिक बकरियों की मौत हुई थी। 

डर के मारे कंटेनर में फंसी कार को चार किलोमीटर तक खींच ले गया चालक

मिली जानकारी के अनुसार जिस वक्त यह हादसा हुआ उस समय घना कोहरा छाया हुआ था। वही, कंटेनर चालक सड़क किनारे अपना वाहन खड़ा कर आराम कर रहा था, इसी दौरान तेज रफ्तार से क्रेटा कार आकर उक्त कंटेनर से टकरा गई। दुर्घटना इतना जबदस्त था कि क्रेटा कार कंटेनर से चिपक गई थी तथा सभी लोग उसमें फंस गए। इधर आवाज सुन कंटेनर चालक जब नीचे उतरकर देखा और कंटेनर के पीछे फंसी कार को देख डर के मारे अपना वाहन लेकर भागने का प्रयास करने लगा। इस दौरान वह चार किलोमीटर तक चला गया था, तब जाकर उसे लगा कि उक्त कार अभी भी कंटेनर में ही फंसी है। जिसके बाद वह कंटेनर छोड़ फरार हो गया। 

बताया जाता है कि मृतक अपने माता पिता व मित्र के साथ प्रयागराज महाकुंभ मेला में शामिल होने जा रहा था। इधर देर शाम 8 बजे के बाद से ही घने कोहरे के कारण विजुविलीटी बहुत कम थी तथा कुछ भी स्पष्ट नजर नहीं आ रहा था। जिसके कारण कंटेनर चालक कड़सर गांव स्थित ओवरब्रिज के पास सड़क किनारे अपनी वाहन खड़ा कर सुबह होने का इंतजार करने लगा। इसी दौरान सुबह करीब तीन बजे क्रेटा कार ने पीछे से टक्कर मार दिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार सवार सभी उसके अंदर दब गए थे। इधर घटना के बाद आस पास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को देते हुए बचाव में जुट गए। जबकि कंटेनर चालक उन्हें घसीटकर चाल किलोमीटर दूर तक ले गया था। बाद में पुलिस व ग्रामीणों के मदद से सभी को कार से बाहर निकाला गया। बाहर निकालने के बाद सभी को एहसास हो गया कि बासुकी नंदन शर्मा की मौत हो गई है। 

इस संबंध में सोनवर्षा थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि इस दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई है। जिसका शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। कार एवं कंटेनर को पुलिस अभिरक्षा में रखा गया है। सभी जख्मी को नावानगर सीएचसी में इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना भेज दिया गया है।