चौंगाई में विद्यालय जाने के क्रम में शिक्षक पर गिरा पेड़ मौत

मंगलवार की सुबह चौंगाई प्रखंड के बंजरिया गांव के समीप विद्यालय जा रहे शिक्षक पर पेड़ गिर गया। जिसमे वह बुरी तरह घायल हो गया। घटना स्थल पर उपस्थित ग्रामीणों ने घायल शिक्षक को चौंगई पीएचसी पहुंचाया। जहा ईलाज के दौरान शिक्षक की मौत हो गई...........

चौंगाई में विद्यालय जाने के क्रम में शिक्षक पर गिरा पेड़ मौत

मृत शिक्षक  संजय कुमार शर्मा 

केटी न्यूज/केसठ

मंगलवार की सुबह चौंगाई प्रखंड के बंजरिया गांव के समीप विद्यालय जा रहे शिक्षक पर पेड़ गिर गया। जिसमे वह बुरी तरह घायल हो गया। घटना स्थल पर उपस्थित ग्रामीणों ने घायल शिक्षक को चौंगई पीएचसी पहुंचाया। जहा ईलाज के दौरान शिक्षक की मौत हो गई। मृत शिक्षक की पहचान लहना गांव निवासी संजय कुमार शर्मा के रूप में किया गया है, जो मध्य विद्यालय शिवपुर पूर्वी में शिक्षक थे।

इस घटना की जानकारी  मिलते ही पीड़ित परिवार में कोहराम मच गया। वही, प्रखंड के शिक्षकों  में भी मायूसी छा गई। बता दें कि मंगलवार की सुबह अचानक मौसम खराब हो गया और तेज आंधी के बारिश हो रही थी। इस दौरान शिक्षक विद्यालय जा रहे थे की बंजरिया गांव के समीप पेड़ गिर गया जिसके चपेट में आने से उनकी मौत हो गई।वही उनकी पत्नी शशि बाला की रो रो कर बुरा हाल हो गया है।

अगरतला भाग्य शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक द्वारा स्कूलों  की नई समय सारणी तैयार करवाई गई है। नई समय सारणी के पहले दिन भी कई शिक्षक दुर्घटना के शिकार हुए थे।