अपराधियों की अब खैर नहीं: एक्शन में बक्सर एसपी 96 घंटे मेें 1041 आरोपी गिरफ्तार, 75 अपराधियों के घरों की हुई कुर्की
जिले में अपराध और अपराधियों पर नकेल कसने के लिए बक्सर पुलिस लगातार प्रयासरत है। इस क्रम में पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य के निर्देश में चार दिनों का स्पेशल ड्राइव चलाया गया था। जिनमें फरार वारंटियों के साथ इंस्तेहार चस्पाने के साथ साथ कोर्ट के निर्देशानुसार फरार वारंटियों को पकड़ने के लिए कुर्की जब्ती की भी कार्रवाई की गई। इस स्पेशल ड्राइव में एक हजार से भी ज्यादा वारंटियों को कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
- 159 फरार वारंटियों के घर चस्पाया गया इश्तेहार
केटी न्यूज/बक्सर
जिले में अपराध और अपराधियों पर नकेल कसने के लिए बक्सर पुलिस लगातार प्रयासरत है। इस क्रम में पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य के निर्देश में चार दिनों का स्पेशल ड्राइव चलाया गया था। जिनमें फरार वारंटियों के साथ इंस्तेहार चस्पाने के साथ साथ कोर्ट के निर्देशानुसार फरार वारंटियों को पकड़ने के लिए कुर्की जब्ती की भी कार्रवाई की गई। इस स्पेशल ड्राइव में एक हजार से भी ज्यादा वारंटियों को कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
इस संबंध में बक्सर एसपी शुभम आर्य ने बताया कि पकड़े गए वारंटियों में 481 जमानती वारंटी और 560 गैर जमानती वारंटी शामिल थे। कुल मिलकार 1041 वारंटियों को कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत किया गया है। वहीं, विभिन्न मामलों में फरार चल रहे वारंटियों को पकड़ने की दिशा में भी कार्य किए जा रहे हैं। इसके लिए कोर्ट के निर्देश पर 159 वारंटियों के घर पर इस्तेहार चस्पाया गया है।
साथ ही, 75 वारंटियों की संपत्ति की कुर्की जब्ती भी की गई। उन्होंने बताया कि इस माह में प्राप्त लक्ष्य के अनुरुप बक्सर पुलिस ने बेहतर कार्य किए हैं। लेकिन, जमानती, गैर जमानती फरार वारंटियों की संख्या काफी अधिक हैं। जिनको पकड़ने के लिए सभी थानाध्यक्षों को निर्देशित किया जा चुका है। साथ ही, फरार वारंटियों को पकड़ने के लिए इस्तेहार चस्पाने के साथ कुर्की जब्ती की प्रक्रिया भी तेज की जाएगी।
अपराधियों को पकड़ने के दिए गए थे निर्देश
एसपी शुभम आर्य का कहना है कि बक्सर को अपराध मुक्त बनाने की दिशा में बक्सर पुलिस काम कर रही है। इस क्रम में ऐसे अपराधियों को पकड़ना बेहद जरूरी हो गया है, जो अपराध करके या अपराध की साजिश रच कर बाहरी जिलों और राज्यों में फरार हो गए हैं। इसके लिए बीते माह में क्राइम कंट्रोल मीटिंग के दौरान जिले के सभी थानाध्यक्षों, अनुसंधानकर्ताओं और पुलिस पदाधिकारियों को सख्त हिदायत दी गई थी। जिसमें उन्हें बाहरी राज्यों और जिलों में छीपे हुए कुख्यात अपराधियों, शातिर बदमाशों के साथ साथ उच्चकों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया था। जिसके बाद बक्सर पुलिस कुछ कुख्यातों को पकड़ने में कामयाब भी हुई है।