स्टेशन रोड में नाला निर्माण के दौरान लगा रहा भीषण जाम, पूरे दिन परेशान हुए लोग
डुमरांव के स्टेशन रोड का मरम्मत कार्य जारी है। स्टेशन रोड में नगर परिषद के पुराने कार्यालय के पास बीच सड़क पर एक नाला स्थित है, जिसका मरम्मत कार्य बुधवार को किया जा रहा था। इस दौरान भीषण जाम लग गया था। यह सिलसिला पूरे दिन जारी रहा।
केटी न्यूज/डुमरांव
डुमरांव के स्टेशन रोड का मरम्मत कार्य जारी है। स्टेशन रोड में नगर परिषद के पुराने कार्यालय के पास बीच सड़क पर एक नाला स्थित है, जिसका मरम्मत कार्य बुधवार को किया जा रहा था। इस दौरान भीषण जाम लग गया था। यह सिलसिला पूरे दिन जारी रहा। बता दें कि स्टेशन रोड के निर्माण के दौरान पहले सड़क मार्ग पर परिचालन रोड दिया गया था। इस दौरान नया थाना के पास ही बैरियर लगा परिचालन ठप करा दिया गया था, लेकिन दो दिन पूर्व इस पथ को फिर से खोल दिया गया।

जिसके बाद वाहनों का परिचान शुरू हो गया है। बुधवार को नाला निर्माण के दौरान घंटों जाम लगा रहा। इस दौरान आम यात्रियों से लेकर वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। स्थानीय निवासियों का कहना है कि जब से सड़क निर्माण शुरू हुआ है, तब से जाम की समस्या और गंभीर हो गई है। लोगों ने इस पथ का मरम्मत कार्य शीघ्र पूरा कराने की मांग की है।

