अतिक्रमण की भेंट चढ़ा खेल भवन का सपना, डीएम ने जताई नाराजगी
बक्सर नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत प्रस्तावित खेल भवन निर्माण को लेकर मंगलवार को जिलाधिकारी साहिला ने चिन्हित भूमि का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान यह सामने आया कि जिस भूमि पर खेल भवन का निर्माण होना है, उस पर स्थानीय लोगों द्वारा अतिक्रमण कर वाहन पार्किंग एवं गैराज का संचालन किया जा रहा है। इस स्थिति को देखकर जिलाधिकारी ने गहरी नाराजगी व्यक्त की और इसे गंभीर लापरवाही बताया।
केटी न्यूज/बक्सर
बक्सर नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत प्रस्तावित खेल भवन निर्माण को लेकर मंगलवार को जिलाधिकारी साहिला ने चिन्हित भूमि का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान यह सामने आया कि जिस भूमि पर खेल भवन का निर्माण होना है, उस पर स्थानीय लोगों द्वारा अतिक्रमण कर वाहन पार्किंग एवं गैराज का संचालन किया जा रहा है। इस स्थिति को देखकर जिलाधिकारी ने गहरी नाराजगी व्यक्त की और इसे गंभीर लापरवाही बताया।जिलाधिकारी ने कहा कि खेल भवन का निर्माण नगर क्षेत्र के युवाओं और खिलाड़ियों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है, लेकिन अतिक्रमण के कारण यह जनहितकारी योजना बाधित हो रही है।

उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि सरकारी भूमि पर किसी भी प्रकार का अवैध कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने भवन निर्माण निगम के अभियंता, अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर तथा नगर परिषद बक्सर के कार्यपालक पदाधिकारी को कड़े निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अविलंब चिन्हित भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया जाए और खेल भवन का निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जाए। इसके साथ ही अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया में किसी प्रकार की शिथिलता नहीं बरतने का निर्देश दिया गया।

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया कि अतिक्रमण हटाने के दौरान विधि-व्यवस्था बनाए रखते हुए स्थानीय लोगों को पूर्व सूचना दी जाए, ताकि किसी तरह की अप्रिय स्थिति उत्पन्न न हो। उन्होंने कहा कि नगर के समग्र विकास के लिए योजनाओं का समय पर क्रियान्वयन आवश्यक है।निरीक्षण के बाद प्रशासनिक महकमे में हलचल तेज हो गई है। माना जा रहा है कि शीघ्र ही अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी। खेल भवन के निर्माण से बक्सर नगर क्षेत्र के खिलाड़ियों को आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी और खेल गतिविधियों को नया आयाम प्राप्त होगा।

