अटल कला भवन निर्माण में तेजी के निर्देश, स्टेडियम कार्य भी जल्द पूरा करने का आदेश

जिलाधिकारी साहिला द्वारा बक्सर में निर्माणाधीन अटल कला भवन का स्थल निरीक्षण किया गया। यह महत्वाकांक्षी भवन लगभग 15.46 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया जा रहा है, जिसकी दर्शक क्षमता 620 सीटों की होगी। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

अटल कला भवन निर्माण में तेजी के निर्देश, स्टेडियम कार्य भी जल्द पूरा करने का आदेश

-- 15.46 करोड़ की लागत से बन रहा 620 सीटों वाला अटल कला भवन, मुख्यमंत्री के प्रस्तावित दौरे को लेकर प्रशासन सतर्क

केटी न्यूज/बक्सर

जिलाधिकारी साहिला द्वारा बक्सर में निर्माणाधीन अटल कला भवन का स्थल निरीक्षण किया गया। यह महत्वाकांक्षी भवन लगभग 15.46 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया जा रहा है, जिसकी दर्शक क्षमता 620 सीटों की होगी। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।निरीक्षण के क्रम में भवन निर्माण निगम के सहायक अभियंता ने जानकारी दी कि अटल कला भवन का निर्माण कार्य दिसंबर 2026 तक एकरारनामा के अनुसार पूर्ण किया जाना है।

वर्तमान में प्रारंभिक निर्माण कार्य चल रहा है। साथ ही आईटीआई मैदान परिसर में उपलब्ध शेष भूमि पर प्रस्तावित स्टेडियम निर्माण कार्य की भी जानकारी दी गई, जिसे चरणबद्ध तरीके से पूरा किया जाना है।जिलाधिकारी साहिला ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि निकट भविष्य में माननीय मुख्यमंत्री का बक्सर दौरा प्रस्तावित है, जिसे देखते हुए निर्माण कार्यों में किसी भी प्रकार की शिथिलता स्वीकार्य नहीं होगी। उन्होंने निर्देश दिया कि मुख्यमंत्री की संभावित यात्रा से पूर्व अटल कला भवन का कम से कम फाउंडेशन कार्य हर हाल में पूर्ण कराया जाए, ताकि परियोजना की प्रगति स्पष्ट रूप से दिखाई दे सके।

इसके साथ ही आईटीआई मैदान परिसर में बनने वाले स्टेडियम के निर्माण कार्य को भी शीघ्र गति से आगे बढ़ाने का आदेश दिया गया।जिलाधिकारी ने कार्य की गुणवत्ता, समयबद्धता और पारदर्शिता पर विशेष जोर देते हुए कहा कि यह परियोजना न केवल सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देगी, बल्कि बक्सर को एक नई पहचान भी दिलाएगी। अटल कला भवन के निर्माण से जिले के कलाकारों, रंगकर्मियों और सांस्कृतिक संगठनों को एक सशक्त मंच मिलेगा।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अभियंताओं को नियमित मॉनिटरिंग, सामग्री की गुणवत्ता जांच तथा श्रमिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही पाए जाने पर संबंधित एजेंसी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।अंत में जिलाधिकारी ने भरोसा जताया कि निर्धारित समयसीमा के भीतर अटल कला भवन एवं स्टेडियम का निर्माण पूरा कर बक्सरवासियों को एक बड़ी सौगात दी जाएगी।