बड़ी मस्जिद से सेंट्रल जेल तक सड़क व नाला निर्माण का डीएम ने किया निरीक्षण

जिलाधिकारी साहिला द्वारा शहर के महत्वपूर्ण मार्ग बड़ी मस्जिद से सेंट्रल जेल तक लगभग 4.20 किलोमीटर लंबे सड़क खंड का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सड़क किनारे निर्माणाधीन सिवरेज व नाला व्यवस्था की प्रगति, गुणवत्ता और उपयोगिता की बारीकी से समीक्षा की गई।

बड़ी मस्जिद से सेंट्रल जेल तक सड़क व नाला निर्माण का डीएम ने किया निरीक्षण

केटी न्यूज/बक्सर

जिलाधिकारी साहिला द्वारा शहर के महत्वपूर्ण मार्ग बड़ी मस्जिद से सेंट्रल जेल तक लगभग 4.20 किलोमीटर लंबे सड़क खंड का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सड़क किनारे निर्माणाधीन सिवरेज व नाला व्यवस्था की प्रगति, गुणवत्ता और उपयोगिता की बारीकी से समीक्षा की गई।निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने पाया कि सड़क किनारे बन रहे नाले की ऊंचाई यदि सड़क के लेवल के अनुरूप नहीं रखी गई, तो भविष्य में वर्षा के समय जलजमाव की गंभीर समस्या उत्पन्न हो सकती है।

इस पर उन्होंने कार्यपालक अभियंता, पथ निर्माण विभाग बक्सर को स्पष्ट निर्देश दिया कि नाले का निर्माण सड़क के लेवल के अनुसार ही सुनिश्चित किया जाए, ताकि बारिश का पानी आसानी से बह सके और शहरवासियों को जलजमाव से राहत मिल सके।डीएम ने नगर परिषद बक्सर के कार्यपालक पदाधिकारी को भी कड़े निर्देश देते हुए कहा कि नाले से निकलने वाले पानी को बिना ट्रीटमेंट के सीधे नदी में छोड़ा जाना पर्यावरण के लिए घातक है। उन्होंने स्पष्ट किया कि नाले का पानी पूरी तरह ट्रीटमेंट होने के बाद ही नदी में प्रवाहित किया जाए, जिससे प्रदूषण पर नियंत्रण रखा जा सके।

इस क्रम में अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर को वॉटर सिवरेज एवं ट्रीटमेंट प्लांट के प्रस्तावित एवं निर्माणाधीन स्थल का स्वयं निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया। डीएम ने कहा कि ट्रीटमेंट प्लांट की क्षमता, कार्यप्रणाली और समयबद्ध पूर्णता सुनिश्चित की जाए, ताकि शहर की सिवरेज व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित हो सके।जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि निर्माण कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। गुणवत्ता, समयसीमा और जनहित सर्वाेपरि है। उन्होंने कहा कि इस मार्ग के विकसित होने से न केवल यातायात सुगम होगा, बल्कि शहर की स्वच्छता और जलनिकासी व्यवस्था भी मजबूत होगी।