बक्सर निवासी अंतरप्रांतीय रेल चोर चढ़ा जीआरपी के हत्थे, पांच लाख का समान बरामद
- पटना-डीडीयू रेल खंड पर चोरी की घटना को देता था अंजाम,
केटी न्यूज/बक्सर
पूर्व मध्य रेलवे दानापुर मंडल के पटना-डीडीयू रेल खंड से गुजरने वाली ट्रेनों तथा स्टेशनों पर यात्रियों के साथ चोरी की घटना को अंजाम देने वाले शातिर अंतरप्रांतीय रेल चोर को शुक्रवार की भोर करीबन 4ः20 बजे जीआरपी डीडीयू की टीम ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।जिसके पास से रेल यात्रियों से चुराया गया 4 लाख रुपये के सोने के गहने, तीन स्मार्टफोन और10 हजार रुपये नकद बरामद हुआ।
पकड़ में आया शातिर अपराधी राम ईश्वर पांडेय पिता स्व०विष्णु भगवान पांडेय जिले के पुराना भोजपुर वार्ड नं 1 पश्चिम टोला थाना डुमरांव का निवासी होना बताया गया।जीआरपी डीडीयू के प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार सिंह ने बताया कि विभागीय अधिकारियों के दिशा निर्देश पर रेल अपराधियों,तस्करों तथा संदिग्ध यात्रियों को लेकर थाने के उपनिरीक्षक विद्यासागर और संतोष कुमार ओझा की टीम रेलवे सर्कुलेटिंग एरिया और प्लेटफार्म पर भ्रमणशील थी।
उसी दौरान प्लेटफार्म नंबर-1/2 के पश्चिमी छोर स्थित शहीद बाबा के मजार के पीछे एक व्यक्ति संदिग्ध हालात में बैठा नजर आया और पुलिस टीम को देख खिसकने लगा तो पकड़ कर पूछताछ करने पर संतोष जनक उत्तर नहीं मिलने पर जब उसके बैग की तलाशी ली गई तो यात्रियों से चुराई गई 4 सोने की चौन, दो सोने की अंगूठी, एक जोड़ी कान का झाला,दो सोने के बेलपत्र,तीन स्मार्टफोन और 10 हजार रुपये नकद बरामद हुआ।आगे उन्होंने बताया कि अभियुक्त के ऊपर जीआरपी डीडीयू पर 6 मुकदमा और जीआरपी किउल में एक मुकदमा दर्ज है।