आठ लाख मूल्य के अवैध सोने के गहना संग युवक चढ़ा जीआरपी के हत्थे
-आरपीएफ विजिलेंस और जीआरपी की संयुक्त टीम ने किया गिरफ्तार,
के टी न्यूज/बक्सर,
वाराणसी से अवैध ढंग से सोने का भारी मात्रा में लेडीज लॉकेट लेकर बक्सर के रास्ते रोहतास जाने के दौरान एक युवक आरपीएफ विजिलेंस टीम और जीआरपी डीडीयू के हत्थे चढ़ गया।जीआरपी डीडीयू थाने के प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार सिंह ने बताया कि ट्रेनों और प्लेटफार्म पर बढ़ती हुई चोरी और तस्करी की घटनाओं को लेकर विभागीय उच्चाधिकारियों के दिशानिर्देश के अनुपालन में आरपीएफ विजिलेंस और जीआरपी डीडीयू की टीम प्लेटफॉर्म और सर्कुलेटिंग एरिया में भ्रमणशील थी उसी दौरान प्लेटफार्म नंबर-1/2 के खान-पान कैंटीन के पास एक युवक संदिग्ध हालात में खड़ा नजर आया सादे ड्रेस में विजिलेंस की टीम ने करीब जा कर युवक से पूछताछ की तो युवक सकते में आ गया।
जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास के बैग से 59 अदद सोने का निर्मित लेडीज लॉकेट जिसका कुल वजन 164 ग्राम अनुमानित क़ीमत 8 लाख रुपये होगी बरामद हुआ।युवक से बरामद आभूषण का वैध कागज मांगा गया तो वह नहीं दिखाया।पूछताछ में युवक अपना नाम अभिषेक कुमार पिता सुरेश प्रसाद बताया जो रोहतास जिला के नगर थाना क्षेत्र के वार्ड नं 32 मदार दरवाजा का निवासी होना बताया।जो भारी मात्रा में सोने के आभूषण को लेकर बक्सर के रास्ते रोहतास ले जाने की बात कबूल किया।जिसे आवश्यक कार्रवाई के लिए वाराणसी से आयकर विभाग के अधिकारियों को बुलाकर बुधवार को बरामद माल सहित सुपुर्द कर दिया गया।