नया भोजपुर सब्जी मंडी के पास अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर वृद्ध की मौत

नया भोजपुर सब्जी मंडी के पास अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर वृद्ध की मौत

केटी न्यूज/डुमरांव

 अज्ञात वाहन की टक्कर से वृद्ध की मौत हो गई। घटना बुधवार की सुबह नया भोजपुर ओपी क्षेत्र में पटना-बक्सर हाईवे पर सब्जी मंडी के पास हुई। घटना के बाद स्थानीय लोगों के द्वारा अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया गया। जहां से प्राथमिक ईलाज के बाद हालत गंभीर देखते हुए बक्सर रेफर कर दिया गया। परन्तु रास्ते ही में मौत हो गई।

डाक्टर के अनुसार बृद्ध के सिर में गहरी चोट लोग लगी थी। खुन ज्यादा निकल गया था। जिससे उनकी हालत गभीर होती जा रही थी। मृत की पहचान शक्ति द्वार रोड़ निवासी सिद्धनाथ सिंह 62 पिता रामगोविद सिंह के रूप में हुई। मौत की सूचना के बाद परिवार में कोहराम मच गया।