संदेहास्पद स्थिति में युवक की मौत, हत्या की आशंका जाता रहे हैं स्वजन, सड़क जाम

ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के बाबू डेरा गांव के एक युवक की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई है। उसके पेट में जख्म के निशान मिले है, जिससे उसे नजदीक से गोली मारने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि, घटनास्थल के पास के खून नहीं गिरे है, बल्कि पेट के पास जहां जख्म के निशान है वहां जलने जैसा प्रतीत हो रहा है। जिससे मामला संदेहास्पद बन गया है।

संदेहास्पद स्थिति में युवक की मौत, हत्या की आशंका जाता रहे हैं स्वजन, सड़क जाम

केटी न्यूज़/ब्रह्मपुर

ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के बाबू डेरा गांव के एक युवक की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई है। उसके पेट में जख्म के निशान मिले है, जिससे उसे नजदीक से गोली मारने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि, घटनास्थल के पास के खून नहीं गिरे है, बल्कि पेट के पास जहां जख्म के निशान है वहां जलने जैसा प्रतीत हो रहा है। जिससे मामला संदेहास्पद बन गया है।

घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने ब्रह्मपुर चौरस्ता के पास सड़क जाम कर दिया है। मौके पर स्थानीय पुलिस के अलावा डुमरांव एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी तथा एफ एस एल की टीम पहुंची है।मृतक की पहचान बाबूडेरा गांव निवासी नंदजी यादव के 25 वर्षीय पुत्र लल्लू यादव के रूप में हुई है। ग्रामीणों ने बताया कि वह ऑटो रिक्शा भी चलाता था।

मिली जानकारी के अनुसार वह शुक्रवार की देर शाम घर से खाना खाकर खेत की पटवन करने के लिए निकला था, लेकिन सुबह में वह खेत में ही मृत अवस्था में पड़ा मिला। वह रात में खेत की पटवन करने के बाद मचान पर सो रहा था, लेकिन रात में ही उसकी हत्या कर दी गई है।

सुबह शौच के लिए निकले ग्रामीणों की जब उसपर नजर पड़ी तो उसके स्वजनों को इस घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंचे घर की महिलाओं तथा पुरुष सदस्यों के क्रंदन चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया। स्वजनों ने इसे सुनियोजित हत्या बताया।

घटना की जानकारी मिलते ही सबसे पहले ब्रह्मपुर थानाध्यक्ष सुरेश प्रसाद मौके पर पहुंचे तथा एस डी पी ओ और एफ एस एल टीम को बुलवाए। एफ एस एल टीम ने घटना स्थल से कई साक्ष्य लिए हैं। फिलहाल पुलिस इस मामले में कुछ बताने से परहेज कर रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

वही, स्वजनों ने भी अज्ञात पर एफ आई आर दर्ज कराया है। पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बक्सर भेज दिया है। घटना के बाद क्षेत्र में कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं।इधर सड़क जाम किए जाने से परिचालन व्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है।