मध्यरात्रि फोरलेन पर सीमेंट लदी ट्रेलर में अचानक लगी आग, पुलिस की फुर्ती से बची सैकड़ों जिंदगियां

पटना-बक्सर फोरलेन पर बुधवार की मध्य रात्रि चंदा गांव के पास ऐसा मंजर देखने को मिला, जिसने राहगीरों की सांसें थम गई। लगभग रात 12 बजे एक तेज गति से गुजर रहे सीमेंट लदे ट्रेलर की ट्रॉली अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे के कुछ ही पल बाद ट्रेलर के पिछले हिस्से से धुआं उठना शुरू हुआ और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। ट्रेलर का केबिन आग की लपटों में घिरने लगा, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

मध्यरात्रि फोरलेन पर सीमेंट लदी ट्रेलर में अचानक लगी आग, पुलिस की फुर्ती से बची सैकड़ों जिंदगियां

-- अचानक अनियंत्रित हो पलट गई थी  ट्रेलर, दुर्घटना के बाद पूरी तरह से आग गोला बन गई थी  ट्रेलर , 

केटी न्यूज/डुमरांव

पटना-बक्सर फोरलेन पर बुधवार की मध्य रात्रि चंदा गांव के पास ऐसा मंजर देखने को मिला, जिसने राहगीरों की सांसें थम गई। लगभग रात 12 बजे एक तेज गति से गुजर रहे सीमेंट लदे ट्रेलर की ट्रॉली अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे के कुछ ही पल बाद ट्रेलर के पिछले हिस्से से धुआं उठना शुरू हुआ और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। ट्रेलर का केबिन आग की लपटों में घिरने लगा, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई।स्थिति इस कदर भयावह हो चुकी थी कि राहगीरों को लगने लगा कि यदि आग ट्रेलर के पूरे ढांचे में फैल गई, तो धमाका भी हो सकता है।

लेकिन ठीक उसी समय चालक और खलासी ने सूझबूझ का परिचय देते हुए त्वरित निर्णय लिया और जलते ट्रेलर की चपेट में आने से पहले कूदकर अपनी जान बचाई। दोनों के सकुशल होने की खबर से मौके पर मौजूद लोगों ने राहत की सांस ली।उधर स्थानीय ग्रामीणों ने बिना देर किए घटना की सूचना नया भोजपुर थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष चंदन कुमार पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। तेज हवा के बीच आग लगातार विकराल हो रही थी, लेकिन पुलिस टीम ने समय गंवाए बिना आसपास के ढाबों से बोरिंग का पानी मंगवाया और आग वाले हिस्से पर लगातार पानी डलवाकर लपटों को आगे बढ़ने से रोकने का प्रयास शुरू कर दिया।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई ने शुरुआती स्तर पर आग को फैलने से रोक दिया। इसी बीच अग्निशमन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस और दमकलकर्मियों ने करीब ढाई घंटे तक संयुक्त रूप से राहत और बुझाव कार्य चलाया। कठिन परिस्थितियों के बावजूद अंततः आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया।सबसे बड़ी राहत यह रही कि भीषण आग के बावजूद जानमाल की क्षति नहीं हुई। ट्रेलर को सड़क किनारे सुरक्षित कर दिया गया और फोरलेन पर यातायात को सामान्य किया गया। थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। प्रथम दृष्ट्या मामला शॉर्ट सर्किट का प्रतीत होता है। उन्होंने कहा कि चालक, खलासी और पुलिस तथा दमकल टीम की त्वरित सक्रियता ने एक संभावित बड़े हादसे को टाल दिया।