कांवरियों की अनियंत्रित स्कार्पियों चाट में पलटी, बाल-बाल बचे सवार
चौसा-कोचस मार्ग पर राजपुर थाना क्षेत्र के बघेलवा गांव के समीप सवार कावरियों की एक स्कॉर्पियो अनियंत्रित हो चाट में पलट गई। हालांकि सवार आधा दर्जन कावरियां मामूली चोट के साथ बाल-बाल बच गए। सभी को स्कार्पियों से ग्रामीणों की मदद से सुरक्षित निकाल लिया गया।
केटी न्यूज/बक्सर
चौसा-कोचस मार्ग पर राजपुर थाना क्षेत्र के बघेलवा गांव के समीप सवार कावरियों की एक स्कॉर्पियो अनियंत्रित हो चाट में पलट गई। हालांकि सवार आधा दर्जन कावरियां मामूली चोट के साथ बाल-बाल बच गए। सभी को स्कार्पियों से ग्रामीणों की मदद से सुरक्षित निकाल लिया गया। जिन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया।
जहा से उपचार के बाद घर भेज दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार बक्सर की ओर से गुप्ता धाम के लिए आधा दर्जन सवार कावरियों को लेकर जा रही स्कार्पियों राजपुर थाना क्षेत्र के तियरा गांव के समीप बघेलवा के पास पहुंचे तभी उनकी स्कार्पियों आनियंत्रित हो गई। जिससे वह चाट में पलट गई। स्कार्पियों पलटते देख मौके पर ग्रामीण पहुंच गए। और आनन-फानन में सभी कावरियों को स्कार्पियों से सुरक्षित निकाल लिया।
कुछ कावरियों को मामूली चोट आई थी। सभी घायलों को राजपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाया गया। जिनका इलाज के बाद घर भेज दिया गया। घटना स्थल पर मौजूद प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि वाहन चालक अपना संतुलन खो दिया। जिससे स्कॉर्पियो चाट में पलट गई। बताया जा रहा है कि स्कॉर्पियो में मौजूद सभी घायल सीमावर्ती राज्य उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे।