भैंसहा नदी में डूब गया युवक, तीन घंटे बाद बरामद हुआ शव, गर्भवती पत्नी की हालत नाजुक
पुराना भोजपुर में शुक्रवार को भैंसहा नदी में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। इसकी जानकारी मिलते ही स्वजनों में जहां कोहराम मच गया, वहीं घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन व पुलिस मौके पर पहुंची तथा सिमरी से गोताखोरों को बुलवा शव की तलाश शुरू करवाई। करीब तीन घंटे के कड़ी मशक्कत के बाद शाम करीब तीन बजे गोताखोरों ने शव को पानी से बाहर निकाला।

-- नया भोजपुर अंबेदकर नगर का रहने वाला था मृतक, नदी में हाथ पैर धोने के दौरान फिसला पैर
केटी न्यूज/पुराना भोजपुर
पुराना भोजपुर में शुक्रवार को भैंसहा नदी में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। इसकी जानकारी मिलते ही स्वजनों में जहां कोहराम मच गया, वहीं घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन व पुलिस मौके पर पहुंची तथा सिमरी से गोताखोरों को बुलवा शव की तलाश शुरू करवाई। करीब तीन घंटे के कड़ी मशक्कत के बाद शाम करीब तीन बजे गोताखोरों ने शव को पानी से बाहर निकाला।
मृतक की पहचान नया भोजपुर अंबेडकर नगर निवासी 25 वर्षीय अजीत कुमार राम के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार वह अपने कुछ दोस्तों के साथ सुबह में खेत की देखरेख करने नदी की तरफ गया था। बताया जाता है कि करीब 11.30 बजे वह अपने दोस्तों के साथ महाराजा कोठी से लगभग डेढ़ किलोमीटर उत्तर स्थित नदी किनारे पहुंचे थे। हाथ-पैर धोते समय अचानक उसका पैर फिसला और वह तेज धारा में बह गया।
दोस्तों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन वे सफल नहीं हो सके। घटना की सूचना मिलते ही प्रभारी सीओ कुमार दिनेश और थानाध्यक्ष मनीष कुमार मौके पर पहुंचे। तुरंत सिमरी से गोताखोरों की टीम बुलाकर तलाशी अभियान शुरू कराया।शाम करीब तीन बजे गोताखोरों ने शव को पानी से बाहर निकाला। शव निकलते ही स्वजनों में क्रंदन चित्कार मच गई। सबसे खराब स्थिति मृतक के गर्भवती पत्नी पूजा देवी का था। पति की मौत की खबर के बाद से ही वह बेसुध हो गई थी, वहीं पानी से शव निकलते ही पूजा समेत पूरा परिवार दहाड़े मारकर रोने लगा।
ग्रामीण सूत्रों ने बताया कि उसकी पहली पत्नी का पहले ही निधन हो चुका था। एक वर्ष पूर्व उसने पूजा देवी से दूसरी शादी की थी। पूजा इस समय गर्भवती हैं और पति के नदी में डूबने की खबर सुनकर रो-रोकर बेसुध हो रही हैं। घर का माहौल गमगीन है। ग्रामीणों का कहना है कि भैंसहा नदी का यह इलाका बरसात में बेहद खतरनाक हो जाता है, लेकिन स्थानीय लोग अक्सर यहां नहाने या हाथ-पैर धोने आते हैं।
अजीत के डूबने से अंबेडकर नगर ही नहीं, आस-पास के गांवों में भी चिंता का माहौल है।
-- प्रभारी सीओ के दुस्साहस की हो रही है तारीफ
घटना की जानकारी मिलते ही डुमरांव के प्रभारी सीओ कुमार दिनेश तत्काल मौके पर पहुंचे। घटना स्थल महाजारा कोठी के पिछले हिस्से से करीब डेढ़ किलोमीटर और उतर था। यह इलाका चारों तरफ से जलजमाव से घिरा था, बावजूद अपनी जान की परवाह किए बगैर तथा डेढ़ किलोमीटर की दूरी पैदल चल घटना स्थल पहुचे तथा सिमरी से गोताखोरों को बुलवा शव की तलाश शुरू करवाई।
प्रभारी सीओ ने कहा कि मृतक के परिजनों को नियमानुसार मुआवजे की अनुशंसा की जाएगी। वहीं, नया भोजपुर पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बक्सर भेजा है। थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने इसकी पुष्टि की है।