स्वतंत्रता दिवस को लेकर स्कूल और कॉलेजों में तैयारी शुरू
15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस की तैयारी स्कूल, कॉलेजों में शुरू कर दिया गया है। इसमें एनसीसी केडेट्सों की परेड लोगों के लिये आकर्षण का केन्द्र होता है। साथ ही विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्रा देश भक्ति गीत और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों का दिल जीत लेते हैं।

-- राज हाईस्कूल में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे की सलामी और सांस्कृतिक कार्यक्रम का होता है आयोजन
केटी न्यज/डुमरांव
15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस की तैयारी स्कूल, कॉलेजों में शुरू कर दिया गया है। इसमें एनसीसी केडेट्सों की परेड लोगों के लिये आकर्षण का केन्द्र होता है। साथ ही विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्रा देश भक्ति गीत और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों का दिल जीत लेते हैं।
राज हाईस्कूल डुमरांव, सीपीएसएच हाईस्कूल, महारानी उषा रानी बालिका उच्च और मध्य विद्याल, टीचर्स ट्रनिंग स्कूल, आदर्श मध्य विद्यालय, मध्य विद्यालय महावीर चबूतरा सहित नगर के अन्य स्कूलों के बच्चे परेड में भाग लेते हुए तिरंगे को सलामी देते हुए लोगों का अभिवादन करते आगे निकल जाते हैं। परेड समाप्त होने के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुती शुरू होती है,
जिसे देख दर्शक वाह-वाह कह उठते हैं। इस वर्ष भी 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस मनाने के लिये स्कूलों में तैयारी जोर-शोर से शुरू कर दी गई है। राज हाईस्कूल में एनसीसी के शिक्षक अभयानंद प्रजापति ने बताया की 30 बिहार बटालियन एनसीसी बक्सर की तरफ से सूबेदार महेश प्रसाद व हवलदार अरविंद कुमार सिंह प्रतिदिन आकर बच्चों को परेड कराते हुए उन्हें अभ्यास करा रहे हैं।
उन्होंने बताया की बच्चों में काफी टेंलेंट हैं, केवल उन्हें सही जानकारी देते हुए उसे निखारना है। हमारे नौजवान देश के भविष्य है, ऐसे में केवल इन्हें केवल जागरूक करना है। मालूम हो कि एनसीसी में 134 और 135 ट्रुप हैं, जिसमें 200 कैडेट्स प्रशिक्षण ले रहे हैं।