जानकी धाम के निर्माण के पर्यटन उद्योग को मिलेगा बढ़ावा - हिमांशु चतुर्वेदी

माता जानकी की प्राकट्य स्थली सीतामढ़ी में प्रस्तावित भव्य जानकी धाम मंदिर निर्माण की पूर्व संध्या पर बक्सर में श्रद्धा और भक्ति का अनूठा संगम देखने को मिला। पंचमुखी हनुमान मंदिर परिसर में भव्य पूजन और उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें नगर के दर्जनों सामाजिक, धार्मिक एवं राजनीतिक प्रतिनिधियों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा नगर अध्यक्ष (पश्चिमी) अजय वर्मा ने जबकि संचालन नगर अध्यक्ष (पूर्वी) ज्वाला सैनी ने किया।

जानकी धाम के निर्माण के पर्यटन उद्योग को मिलेगा बढ़ावा - हिमांशु चतुर्वेदी

-- सीतामढ़ी में जानकी धाम निर्माण से पहले पंचमुखी हनुमान मंदिर में हुआ पूजन उत्सव, मौजूद रहे सैकड़ो भाजपा कार्यकर्ता 

केटी न्यूज/बक्सर

माता जानकी की प्राकट्य स्थली सीतामढ़ी में प्रस्तावित भव्य जानकी धाम मंदिर निर्माण की पूर्व संध्या पर बक्सर में श्रद्धा और भक्ति का अनूठा संगम देखने को मिला। पंचमुखी हनुमान मंदिर परिसर में भव्य पूजन और उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें नगर के दर्जनों सामाजिक, धार्मिक एवं राजनीतिक प्रतिनिधियों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा नगर अध्यक्ष (पश्चिमी) अजय वर्मा ने जबकि संचालन नगर अध्यक्ष (पूर्वी) ज्वाला सैनी ने किया। 

कार्यक्रम का आयोजन भारतीय जनता पार्टी के वरीय नेता हिमांशु चतुर्वेदी के संयोजन में किया गया। उपस्थित श्रद्धालुओं और सनातन धर्मावलंबियों ने बिना किसी विघ्न के जानकी मंदिर निर्माण कार्य सफलतापूर्वक सम्पन्न हो, इसके लिए भगवान श्री हनुमान की पूजा अर्चना की और भजन-कीर्तन के माध्यम से वातावरण को आध्यात्मिक ऊर्जा से सराबोर कर दिया।

गौरतलब है कि अयोध्या में बने श्रीराम मंदिर की तर्ज पर सीतामढ़ी के पुनौराधाम में 57 एकड़ भूमि पर जानकी धाम परिसर के निर्माण की योजना है। इस परियोजना के अंतर्गत जानकी मंदिर के पुनर्विकास के साथ-साथ तीर्थयात्रा गलियारा, सीता वाटिका, लव-कुश वाटिका, नया परिक्रमा पथ, कैफेटेरिया, बच्चों के लिए खेल का मैदान और कियोस्क का निर्माण भी किया जाएगा। प्रस्तावित दिव्य मंदिर में श्रेष्ठ मकराना पत्थरों का उपयोग किया जाएगा, जो इसे स्थापत्य की दृष्टि से भी अद्वितीय बनाएगा।

भाजपा नेता हिमांशु चतुर्वेदी ने इस अवसर पर कहा कि जानकी धाम का निर्माण न सिर्फ धार्मिक आस्था का केंद्र बनेगा, बल्कि यह क्षेत्रीय एवं राष्ट्रीय पर्यटन को भी गति देगा। उन्होंने बताया कि इस मंदिर परिसर से विदेशी पर्यटकों के आगमन में वृद्धि होगी, जिससे विदेशी मुद्रा की प्राप्ति के साथ-साथ स्थानीय स्तर पर रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे। साथ ही बुनियादी ढांचे के विकास, स्थानीय व्यवसायों को बढ़ावा और कर राजस्व में वृद्धि से सरकार की विकास योजनाओं को भी बल मिलेगा।

उन्होंने आगे कहा कि इस प्रकार के धार्मिक स्थलों का विकास केवल आध्यात्मिक चेतना को ही नहीं, बल्कि सामाजिक, आर्थिक एवं सांस्कृतिक विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। ग्रामीण क्षेत्रों एवं पिछड़े समुदायों के लिए यह एक नई आशा की किरण बनकर उभरेगा। इस कार्यक्रम में विभिन्न दलों के नेताओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं और श्रद्धालुओं की भारी उपस्थिति रही।

प्रमुख रूप से पुजारी राजेश पांडेय, लोजपा (रामविलास) जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह, जदयू नेता प्रेम मिश्रा, नगर अध्यक्ष संजय चौधरी, धनंजय त्रिगुण, मनोज पांडेय, राजेश सिन्हा, अमर जायसवाल, सुशील राय, जय प्रकाश राय, प्रमोद बाबा, शशांक शेखर, सौरव तिवारी, पूर्व सैनिक संघ के जिला उपाध्यक्ष विद्यासागर चौबे, रंजन तिवारी, और रोहित मिश्रा समेत अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे। पूजन अनुष्ठान प्रसिद्ध आचार्य छविनाथ त्रिपाठी द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ संपन्न किया गया। कार्यक्रम के अंत में भाजपा जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश भुवन ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि जानकी माता, जिन्हें हम धरती पुत्री मानते हैं,

उनके नाम पर बनने वाला यह भव्य मंदिर समस्त भारतवासियों के लिए गौरव और आस्था का प्रतीक बनेगा। उपस्थित जनसमुदाय ने ‘जय श्री राम’, ‘जय श्री सीताराम’ और ‘जय हनुमान’ के उद्घोष से वातावरण को धर्ममय और भक्तिमय बना दिया।