ओवरलोड वाहनों ने बिगाड़ी पुराना भोजपुर से टीचर ट्रेनिंग स्कूल तक सड़क की सूरत

सरकार चाहे कितना भी सड़को को गड्ढा मुक्त होने का दावा करें। लेकिन, शहर के मुख्य सड़क राष्ट्रीय राजमार्ग 120 की स्थिति बेहद खस्ताहाल है। ये सड़क शासन के दावों की पोल खोल रही है। खास बात तो यह है कि गड्ढों में तब्दील हो चुकी इस सड़क के निर्माण के लिए ना तो पथ निर्माण विभाग कोई ठोस कदम उठा रही है और ना ही नगर परिषद प्रशासन।

ओवरलोड वाहनों ने बिगाड़ी पुराना भोजपुर से टीचर ट्रेनिंग स्कूल तक सड़क की सूरत

केटी न्यूज/डुमरांव 

सरकार चाहे कितना भी सड़को को गड्ढा मुक्त होने का दावा करें। लेकिन, शहर के मुख्य सड़क राष्ट्रीय राजमार्ग 120 की स्थिति बेहद खस्ताहाल है। ये सड़क शासन के दावों की पोल खोल रही है। खास बात तो यह है कि गड्ढों में तब्दील हो चुकी इस सड़क के निर्माण के लिए ना तो पथ निर्माण विभाग कोई ठोस कदम उठा रही है और ना ही नगर परिषद प्रशासन।

जनप्रतिनिधि हो या अधिकारी, उनकी गाड़ियां भी इसी सड़क से गुजरती है। सड़क पर उभरे गड्ढे के कारण अक्सर बाइक चालक व तीन पहिया वाहनों के चालक काफी मुश्किल से इसे पार कर पाते है। पुराना भोजपुर मिशन स्कूल से टीचर ट्रेनिंग स्कूल तक करीब तीन किलोमीटर तक की दूरी पर आधा दर्जन से अधिक ऐसे स्पॉट बन गये है जहां सड़क पूरी तरह गड्ढे में तब्दील हो गयी है।

आये दिन कई दुर्घटनाएं होती रहती हैं। सड़क को सबसे ज्यादा नुकसान ओवरलोड ट्रक पहुंचा रहे है। रात के अंधेरे में बालू लदें ओवरलोड ट्रकों की कतार लगी रहती है। हर दिन इस सड़क से सैकड़ो की संख्या में ट्रकें गुजरती है। जिससे गड्ढों की गहराई व दायरा भी बढ़ता जा रहा है। नया थाना, कलावती लॉज मोड़, व्यापार मंडल तथा लंगटू महादेव मंदिर के पास सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे उभर आये है। इस सड़क की हालत ग्रामीण इलाके की सड़कों से भी खराब हो गयी है।