सात निश्चय और सात निश्चय-2 में बक्सर को बिहार में पहला स्थान

बक्सर जिला को सात निश्चय और सात निश्चय-2 योजनाओं के लिए बिहार में पहला स्थान मिला है। बिहार विकास मिशन द्वारा जनवरी 2025 के लिए सात निश्चय और सात निश्चय-2 योजनाओं की प्रगति के आधार पर जारी रैंकिंग में बक्सर जिला को 89.54 अंक मिले हैं।

सात निश्चय और सात निश्चय-2 में बक्सर को बिहार में पहला स्थान

केटी न्यूज /पटना/ बक्सर ।

बक्सर जिला को सात निश्चय और सात निश्चय-2 योजनाओं के लिए बिहार में पहला स्थान मिला है। बिहार विकास मिशन द्वारा जनवरी 2025 के लिए सात निश्चय और सात निश्चय-2 योजनाओं की प्रगति के आधार पर जारी रैंकिंग में बक्सर जिला को 89.54 अंक मिले हैं।

यह राज्य के सभी जिलों में सबसे अधिक है। इस रैंकिंग के लिए सात निश्चय और सात निश्चय-2 के अंतर्गत विभिन्न योजनाओं की प्रगति का आकलन किया गया। इसमें जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र, जल संसाधन विभाग, लघु जल संसाधन विभाग, नगर परिषद, ग्रामीण विकास विभाग, पंचायती राज विभाग और लोक स्वास्थ्य प्रमंडल की योजनाओं को शामिल किया गया। 

बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना एवं कुशल युवा कार्यक्रम के माध्यम से शिक्षा क्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्य किए गए हैं। वहीं, हर खेत तक सिंचाई का पानी योजना के तहत सिंचाई सुविधाओं का विस्तार किया गया है। नगर परिषद द्वारा ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन और हर घर नल का जल (शहरी) योजना का प्रभावी क्रियान्वयन किया गया है।

ग्रामीण विकास के तहत ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन (ग्रामीण) योजना को बेहतर तरीके से लागू किया गया है। पंचायती राज विभाग के तहत सभी गांवों में सोलर स्ट्रीट लाइट की स्थापना की गई है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में रोशनी की सुविधा बढ़ी है। लोक स्वास्थ्य प्रमंडल द्वारा हर घर नल का जल (ग्रामीण) योजना का कुशल संचालन किया गया है, जिससे लोगों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध हो रहा है।