कर्तव्यनिष्ठा को केशव टाइम्स न्यूज ग्रुप का सलाम
लीडिंग डिजिटल न्यूज चैनल केशव टाइम्स न्यूज ग्रुप व बक्सर खबर ने बुधवार को डुमरांव के वीर कुंवर सिंह कृषि कॉलेज के बहुद्देशीय भवन में पुलिस सम्मान समारोह 2025 का आयोजन किया। इस दौरान बेहतरीन व कर्तव्यनिष्ठ पुलिसकर्मियों को सम्मानित कर उनका हौसला अफजाई किया गया। कार्यक्रम में जिले के कुल 22 पुलिस पदाधिकारियों व जवानों को मुख्य अतिथि सह बिहार पुलिस के डीजी आलोक रंजन ने अपने हाथों सम्मानित किया।
- केशव टाइम्स ने कर्तव्यनिष्ठ व जांबाज पुलिस पदाधिकारियों व जवानों को किया समम्मानित
- बिहार पुलिस के डीजी के हाथों सम्मानित हुए कर्तव्यनिष्ठ व बेहतर कार्य करने वाले जिले के पुलिसकर्मी, कृषि कॉलेज के बहुद्देशीय भवन में आयोजित हुआ कार्यक्रम
केटी न्यूज/बक्सर
लीडिंग डिजिटल न्यूज चैनल केशव टाइम्स न्यूज ग्रुप व बक्सर खबर ने बुधवार को डुमरांव के वीर कुंवर सिंह कृषि कॉलेज के बहुद्देशीय भवन में पुलिस सम्मान समारोह 2025 का आयोजन किया। इस दौरान बेहतरीन व कर्तव्यनिष्ठ पुलिसकर्मियों को सम्मानित कर उनका हौसला अफजाई किया गया। कार्यक्रम में जिले के कुल 22 पुलिस पदाधिकारियों व जवानों को मुख्य अतिथि सह बिहार पुलिस के डीजी आलोक रंजन ने अपने हाथों सम्मानित किया।
इसके पूर्व मुख्य अतिथि डीजी आलोक के साथ शाहाबाद रेंज के डीआईजी सत्य प्रकाश, बक्सर एसपी शुभम आर्य, केशव टाइम्स के सीईओ अरविंद कुमार चौबे तथा अविनाश उपाध्याय ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर तथा शहीद आईपीएस रविकांत सिंह के तैल्य चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरूआत की। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक मनीष शशि व विमल कुमार सिंह ने किया।
वहीं, केशव टाइम्स के सीईओ अरविंद कुमार व एडिटर इन चीफ अविनाश उपाध्याय ने मुख्य अतिथि डीजी आलोक राज को अंग वस्त्र व मोमेंटो से सम्मानित किया। इसके अलावे शाहाबाद रेंज के डीआईजी सत्य प्रकाश को केशव टाइम्स बक्सर के ब्यूरोचीफ रजनी कान्त दूबे व बक्सर खबर के संपादक रवि मिश्र ने, एसपी शुभम आर्य को केटी न्यूज के इनपुट हेड अमित, फोटो जर्नलिस्ट मनीष व बक्सर खबर के सुमित पांडेय ने अंग वस्त्र व मोमेंटो से सम्मानित किया।
अतिथियों ने कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा की और कहा कि पुलिसकर्मी हमेशा विपरित परिस्थिति में काम करते है। पुलिसकर्मी चुनौतियों का सामना कर समाज में शांति व्यवस्था कायम रखते है। जबकि समाज कभी भी इनके कार्यों की सराहना नहीं करता है। लोगों ने कर्तव्यनिष्ठ व बेहतर कार्य करने वाले पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों को सम्मानित करने के केशव टाइम्स न्यूज ग्रुप व बक्सर खबर के इस प्रयास को अनुकरणीय व सराहनीय बताया और कहा कि समाज व मीडिया के सहयोग से ही पुलिस व प्रशासन अपराध नियंत्रण के अपने लक्ष्य को पूरा कर सकता है। समाज में शांति व्यवस्था कायम करने के लिए जरूरी है कि पुलिस, प्रशासन, समाज व मीडिया के बीच बेहतर समन्वय हो। लोगों ने केशव टाइम्स न्यूज ग्रुप व बक्सर खबर के इस प्रयास को आगे भी बरकरार रखने की अपील की।
कार्यक्रम के दौरान बक्सर सदर एसडीएम धीरेन्द्र कुमार मिश्र, डुमरांव एसडीएम राकेश कुमार, बक्सर सदर डीएसपी धीरज कुमार, डुमरांव डीएसपी अफाक अख्तर अंसारी, वैष्णवी ग्रुप के चेयरमैन प्रदीप राय, विश्वामित्र अस्पताल के निदेशक राजीव कुमार झा, डुमरांव नगर परिषद के चेयरमैन प्रतिनिधि सुमित गुप्ता, नगर परिषद के सशस्त स्थायी समिति के सदस्य सह वार्ड पार्षद विजय कुशवाहा, पार्षद प्रतिनिधि सोनू राय, डुमरांव बुनियाद केन्द्र के फिजीयोथेरेपिस्ट डॉ. विकास, पूर्व सैनिक संघ के जिला संयोजक कैप्टन रामनाथ सिंह, उपाध्यक्ष विद्यासागर चौबे, राज हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक अनुराग मिश्र, वुड स्टॉक स्कूल के डायरेक्टर राजीव कुमार, डुमरी मुखिया प्रेम सागर कुंवर, संजय सिंह राजनेता,
बक्सर रेडक्रास सोसायटी के सचिव श्रवण तिवारी, बक्सर रेडक्रास के डॉ. आशुतोष कुमार सिंह, बक्सर श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के अध्यक्ष डॉ. शशांक शेखर, संत जॉन सेकेन्ड्री स्कूल के निदेशक सह शिक्षाविद् डॉ. रमेश सिंह, कैब्रिज स्कूल के डायरेक्टर टीएन चौबे, जदयू के प्रदेश सचिव विनोद राय, पत्रकार शुभनारायण पाठक, जयमंगल पांडेय, दिनेश ओझा, कुंदन ओझा, अनिल कुमार ओझा, रविशंकर श्रीवास्वत, श्रीकांत दूबे, विकास श्रीवास्तव, मुस्ताक उर्फ बंटी, संजय उपाध्याय, अनिश पाठक, रवि मिश्र, आलोक सिन्हा, विनय, अमर केशरी, अशोक कुमार, जय प्रकाश मिश्र, दिनेश राय, सुंदर लाल, अमित ओझा, सिकंदर, केशव टाइम्स के वरूण सिंह, रंजन मिश्र, संजीव कुमार दूबे, प्रकाश कुमार बादल, सामाजिक कार्यकर्ता शक्ति राय, दीपक यादव समेत सैकड़ो गणमान्य मौजूद थे।