स्कूली बच्चों की कला से गूंजा स्वच्छता का संदेश

स्वच्छ भारत मिशन को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से चल रहे स्वच्छता ही सेवा 2025 अभियान के तहत बक्सर जिले के चौगाई प्रखंड में बुधवार को विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर स्थानीय विद्यालयों के बच्चों ने अपनी रचनात्मकता के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दिया।

स्कूली बच्चों की कला से गूंजा स्वच्छता का संदेश

स्वच्छता ही सेवा 2025 अभियान अंतर्गत चौगाई प्रखंड में हुआ आयोजन

केटी न्यूज/चौगाईं।

स्वच्छ भारत मिशन को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से चल रहे स्वच्छता ही सेवा 2025 अभियान के तहत बक्सर जिले के चौगाई प्रखंड में बुधवार को विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर स्थानीय विद्यालयों के बच्चों ने अपनी रचनात्मकता के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दिया।

कार्यक्रम के दौरान चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। बच्चों ने रंग-बिरंगी तस्वीरों के जरिए स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और प्लास्टिक मुक्त भारत जैसे विषयों को जीवंत कर दिया। उनकी कृतियों में साफ-सुथरे गांव, कचरा मुक्त सड़कें और हरियाली से भरपूर वातावरण की झलक दिखाई दी।

शिक्षकों और अधिकारियों ने बच्चों की इस पहल को सराहते हुए कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं न केवल छात्रों की प्रतिभा को निखारती हैं, बल्कि उनमें जिम्मेदार नागरिक बनने का भाव भी जगाती हैं। वक्ताओं ने यह भी कहा कि स्वच्छता को केवल एक अभियान मानकर सीमित न रखा जाए, बल्कि इसे जीवनशैली का हिस्सा बनाना जरूरी है।

प्रतियोगिता के अंत में विजयी प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। साथ ही सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहन स्वरूप प्रमाण पत्र प्रदान किए गए, ताकि उनमें आगे भी ऐसे आयोजनों में भाग लेने का उत्साह बना रहे। गांव-गांव और स्कूल-स्कूल में चल रहे स्वच्छता ही सेवा 2025 अभियान का यही उद्देश्य है कि हर व्यक्ति अपने स्तर पर स्वच्छता की जिम्मेदारी समझे।

चौगाई प्रखंड के बच्चों ने अपनी कला से यह साबित कर दिया कि आने वाली पीढ़ी स्वच्छ और स्वस्थ भारत के निर्माण के लिए पूरी तरह तैयार है।