नेनुआं पहुंचा डुमरांव पुलिस के जनता दरबार का कारवां, पांच मामलों का हुआ निष्पादन
पुलिस द्वारा गांवों में आयोजित किए जा रहे जनता दरबार के तहत मंगलवार को डुमरांव पुलिस का कारवां थाना क्षेत्र के नेनुआ गांव पहंुचा, जहां पुलिस पदाधिकारियों ने ग्रामीणों की समस्याओं को ध्यान से सुनी तथा त्वरित निष्पादन कर उन्हें राहत पहुंचाई।
-- नेनुआ के चर्चित सार्वजनिक तालाब के अतिक्रमण का मामला भी सुलझा, डुमरांव थानाध्यक्ष के सुझबूझ की ग्रामीणों के बीच होते रही चर्चा
केटी न्यूज/डुमरांव
पुलिस द्वारा गांवों में आयोजित किए जा रहे जनता दरबार के तहत मंगलवार को डुमरांव पुलिस का कारवां थाना क्षेत्र के नेनुआ गांव पहंुचा, जहां पुलिस पदाधिकारियों ने ग्रामीणों की समस्याओं को ध्यान से सुनी तथा त्वरित निष्पादन कर उन्हें राहत पहुंचाई। जनता दरबार डुमरांव थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा के नेतृत्व में आयोजित किया गया था। जिसमें कुल पांच मामले आए, सभी का निष्पादन ऑन द स्पॉट किया गया। इसमें नेनुआं गांव के चर्चित सार्वजनिक तालाब के अतिक्रमण का मामला भी था, जिसे दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद थानाध्यक्ष ने अपनी सुझबूझ से उसे निपटा दिया।

जनता दरबार में ग्रामीणों ने खुलकर अपनी समस्याएं पुलिस पदाधिकारियों के समक्ष रखी तथा उसका निष्पादन होने से खुशी जताई। खासकर ग्रामीण डुमरांव थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा के सुझबूझ तथा व्यवहार कुशलता की सराहना कर रहे थे। ग्रामीणों ने कहा कि पुलिस यदि उनकी समस्याओं के समाधान के लिए इसी तरह से संजीदगी से काम करे तो गांव की कई समस्याओं का समाधान हो जाएगा तथा गांव में अक्सर हो रहे मारपीट जैसी घटनाओं पर लगाम लग जाएगी।

वहीं, थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा ने कहा कि जनता दरबार में लोगों की समस्या सुनने के साथ ही उन्हें त्वरित न्याय दिलाया गया, साथ ही अपराध नियंत्रण व तस्करी पर लगाम लगाने में पुलिस का सहयोग करने की अपील ग्रामीणों से की गई। उन्होंने कहा कि बिना ग्रामीणों के सहयोग से अपराध पर नियंत्रण नहीं किया जा सकता है। थानाध्यक्ष ने कहा कि उनका प्रयास अपराध व तस्करी नियंत्रण में जीरो टॉलरेंस की नीति को धरातल पर उतराना है, इसके लिए आम जनता का सहयोग जरूरी है। बता दें कि एसपी शुभम आर्य के निर्देश पर इस जनता दरबार का आयोजन किया जा रहा है।
