बालगृह परिसर में करंट लगने से हुइ बंदर की मौत, अधीक्षिका ने धार्मिक रीति रिवाज से कराया अंतिम संस्कार

बालगृह परिसर में करंट लगने से हुइ बंदर की मौत, अधीक्षिका ने धार्मिक रीति रिवाज से कराया अंतिम संस्कार

अधीक्षिका की पहल की होते रही चर्चा

केटी न्यूज/बक्सर

बक्सर के गायत्री नगर इलाके स्थित बालगृह परिसर में बुधवार को एक बंदर की मृत्यु करंट लगने से हो गई थी। जिसकी सूचना मिलने के बाद गृह की अधीक्षिका रेवती कुमारी ने वहां पहुंच कर पूरे धार्मिक रीति रिवाज के साथ अपने सहकर्मियों के सहयोग से उनका अंतिम संस्कार कराया। बंदर के पार्थिव शरीर पर एकरंगा और रामनामा डाल उनके शव को अपने कर्मियों के सहयोग से गंगा किनारे जेल घाट पर दाह संस्कार श्रद्धापूर्वक कराया। इस मौके पर मृत आत्मा के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में बाल कल्याण समिति के सदस्य योगिता कुमारी, डॉक्टर शशांक शेखर, गृह के प्रतिनियुक्त शिक्षक दीनबंधु प्रधान, सौरभ कुमार, नीरज कुमार तथा गार्ड कमलेश कुमार प्रमुख थे। बता दें कि बंदर को हनुमान का अवतार माना जाता है। यही कारण है कि लोगों में बंदरों की प्रति गहरी आस्था रहती है। बुधवार को बंदर की मौत के बाद यह देखने को भी मिली।