भगवान वामन को केन्द्रीय कारा से मुक्त कराने की कवायद शुरू
वामन मुक्ति अभियान समिति ने कारा निरीक्षण कमेटि को सौंपा आवेदन
केटी न्यूज/बक्सर
बक्सर के केन्द्रीय कारा परिसर से भगवान वामन को मुक्त कराने कवायद शुरू हो गई है। मंगलवार को कारा निरीक्षण कमेटी सह बिहार विधानसभा परिषद जांच टीम के सदस्य राजेंद्र प्रसाद गुप्ता एवं अनिल शर्मा को भगवान वामन मुक्ति अभियान समिति के सदस्यों ने भगवान वामन को जेल से मुक्त कराने के लिए समिति का मांग पत्र सौंपा। समिति द्वारा
अपने मांग पत्र में जेल को कही अन्यत्र स्थानांतरित करने की मांग किया है। जिससे भगवान वामन स्वतंत्र हो सके तथा श्रद्धालु उनका दर्शन व पूजन निर्बाध रूप से कर सके। वही समिति द्वारा अपने मांग पत्र में जेल के पूर्वी भाग में स्थित भगवान वामन के भूभाग को ही तत्कालीक रूप से जेल से अलग करने की मांग भी की है। जिससे लोग अपनी आवश्यकतानुसार
भगवान वामन का दर्शन पूजन कर सके। भगवान वामन मुक्ति अभियान समिति के सदस्यों ने कारा निरीक्षण कमेटी के लोगों से पत्र के माध्यम से कहा कि जेल प्रशासन के इच्छानुसार ही भगवान वामन का दर्शन होता है। जिससे श्रद्धालुओं को परेशानी हो रही है। इसको ध्यान में रखते हुए उन्हें मुक्त करने की पहल की जाए।
इनके भूभाग को फिलहाल जेल परिसर से मुक्त कर दिया जाए। मौके पर संगठन के महासचिव सौरभ चौबे, सचिव राघव कुमार पांडेय, सदस्य राजेश कुमार सदस्य, मीडिया प्रभारी पंकज उपाध्याय, भाजपा नेता प्रदीप दुबे, भाजपा नेता संतोष रंजन राय, अरुण ओझा, सोनू ओझा समेत अन्य शामिल रहे।