पुराने एफआईआर में करवाई नहीं होने से ग्रामीणों ने किया थाने का घेराव

पुराने एफआईआर में करवाई नहीं होने से ग्रामीणों ने किया थाने का घेराव

- थाने के सामने डुमरांव बिक्रमगंज पथ पर भी लकड़ी रख किया परिचालन बाधित

- एक महीना पहले हुई थी युवक की संदेहास्पद स्थिति में मौत, गोली मार हत्या का आरोप लगा परिजनों ने दर्ज कराया है एफआईआर

केटी न्यूज/केसठ/नावानगर

पूर्व में दर्ज एफआईआर में कोई करवाई नहीं होने पर आक्रोशित ग्रामीणों ने गुरूवार को नावानगर थाने का घेराव कर कुछ देर के लिए सड़क डुमरांव बिक्रमगंज एनएच को जाम कर दिया था। जिसके बाद नावानगर थानाध्यक्ष डॉ नंदू कुमार ने आक्रोशितों को समझा बुझाकर मामले को शांत कराया।घटना एक महीना पहले की बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार नावानगर थाना क्षेत्र के तुरांव खास गांव निवासी 20 वर्षीय युवक गरीबन मुसहर गूंजाडेहरी गांव के एक मुर्गा फार्म पर काम करता था।

जहां बचाव के लिए मुर्गा फार्म के चारों तरफ बिजली का तार बिछाया गया था। जहां 6 मई की रात को घूमते वक्त युवक तार के संपर्क में आ गया। धारा प्रवाहित बिजली तार के संपर्क में आते ही उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई थी। जिसका पुलिस ने पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया था। हालांकि परिजनों द्वारा मुर्गी फार्म के मालिक पर गोली मारकर हत्या का आरोप लगाते हुए नावानगर थाने में एफआईआर दर्ज कराया गया था।

दिए गए आवेदन के आधार पर पुलिस द्वारा आरोपी के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी भी किया गया। मृतक के परिजनों ने बताया कि पुलिस इस मामले में लीपापोती कर रही है। गोली से हत्या वाली बात को बिजली के चपेट में आने से मौत का कारण बता रही है। इसी बात को लेकर गुरूवार को ग्रामीणों का आक्रोश भड़का था और दर्जनों की संख्या में ग्रामीण थाना पर पहुच आरोपित की गिरफ्तारी के लिए दबाव बनाने के के उदेश्य से थाना का घेराव कर डुमरांव बिक्रमगंज पथ को जाम कर दिए थे। 

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में नहीं हुई है गोली लगने की पुष्टि

जानकारी के अनुसार मृतक के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गोली लगने की पुष्टि नहीं हुई है। वही किसी धारदार हथियार से वार की जानकारी भी नहीं मिल सकी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट बिजली तार के चपेट में आने से मौत की ओर इशारा कर रहा है। जाहिर है, ग्रामीणों को किसी ने पुलिस के खिलाफ भड़का दिया था। जिस कारण आक्रोशित ग्रामीण थाना पर चले आए थे। 

कहते है थानाध्यक्ष

इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष डॉ नंदू कुमार ने बताया कि मामले को समझा बुझाकर शांत करा दिया गया। किसी के बहकावे में आकर वे लोग सड़क को जाम किए थे। परिजनों के आरोप के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार गोली से हत्या की बात सामने नहीं आई है। जिस से साफ है कि युवक की मौत बिजली की चपेट में आने से हुई है।