कोपवां हत्याकांड, फौजी बेटे ने पत्नी पर दर्ज कराया एफआईआर, जांच में जुटी पुलिस
कोपवां में वृद्ध महिला की मौत मामले में उसके फौजी बेटे ने अपनी पत्नी अंजली देवी पर शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित कर मार डालने का आरोप लगा एफआईआर दर्ज कराया है।
- फौजी बेटे ने शारीरिक व मानसिक प्रताड़ना दे मां को मारने का लगाया है आरोप, घटना के बाद से ही फरार हो गई है फौजी की पत्नी
केटी न्यूज/डुमरांव
कोपवां में वृद्ध महिला की मौत मामले में उसके फौजी बेटे ने अपनी पत्नी अंजली देवी पर शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित कर मार डालने का आरोप लगा एफआईआर दर्ज कराया है। एफआईआर दर्ज कर पुलिस आरोपिता की तलाश में जुट गई है, जो घटना के बाद से ही अपने मायके जाने की बात कह फरार हो गई है। इधर घटना के बाद से फौजी काफी आहत है।
पुलिस को दिए आवेदन में कोपवां के सूरज कुमार पिता श्याम बिहारी सिंह ने बताया है कि उसके पिता बुढ़ापे व बीमारी की वजह से पूरी तरह से असहाय है तथा विस्तर पर ही पड़े रहते है। घर में उनके अलावे मां सीता देवी व पत्नी अंजली रहती है। सूरज ने पुलिस को बताया है कि उसकी पत्नी कभी भी बीमार पिता की सेवा नहीं करती है बल्कि अक्सर मेरे माता पिता के साथ लड़ाई करती है। यही नहीं घर में आने वाले रिश्तेदारों से भी वह झगड़ा कर उन्हें भगा देती थी। पत्नी के इस व्यवहार के कारण पड़ोसी मां को ताने भी देते थे, जिससे मां काफी आहत रहती थी। इसके अलावे वह बात बात पर मेरी मां को मारते पिटते रहती थी।
सूरज ने बताया कि सोमवार को दिन के दो बजे उसकी मां फोन कर बताई थी कि उसकी पत्नी मुझे मारने के लिए पहसुल ( धारदार हथियार ) लेकर दौड़ाई थी, मैं भागकर पड़ोसी सत्यदेव के दलान में चली आई हूं। सूरज ने बताया है कि इसके थोड़ी देर बाद ही अंजली सामाजिक लोकलाज छोड़ मेरी मां को सत्यदेव के दलान से घसीटते हुए लाई तथा घर का दरवाजा अंदर से बंद कर ली। सूरज की मानें तो दरवाजा बंद करने के कुछ समय बाद अंजली खुद मुझे फोन कर बताई कि मैने तुम्हारी मां को मार दिया है। इसके बाद मैं अपने एक पड़ोसी को घर भेजा। करीब आधा घंटा बाद वह दरवाजा खोली और बताई की मां की मौत हो गई है। सूरज की माने तो अंजली ने ही शारीरिक व मानसिक प्रताड़ना दे मेरी मां की जान ली है।
एफआईआर दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। इधर घटना के बाद से ही आरोपिता मायके जाने की बात कह फरार हो गई है। कोरानसराय थानाध्यक्ष संजय कुमार ने कहा कि एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।