बनकट में जानलेवा हुआ डायरिया, एक की मौत
बनकट में डायरिया अब जानलेवा हो गया है। गुरुवार की रात डायरिया पीड़ित एक 66 वर्षीय वृद्ध की मौत अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई।
केटी न्यूज/ डुमरांव
बनकट में डायरिया अब जानलेवा हो गया है। गुरुवार की रात डायरिया पीड़ित एक 66 वर्षीय वृद्ध की मौत अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई। उसे दस्त और उल्टी होने पर रात में ही अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया था, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मृतक श्यामलाल राय पिता स्व जगरनाथ राय इससे पहले भी डायरिया की चपेट में आए थे। जिनका इलाज करवाया गया था। स्थानीय वार्ड पार्षद अनिल कुमार राय ने बताया कि रात में अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई। उल्टी और दस्त की शिकायत पर मैंने एंबुलेंस बुला उन्हें इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया। जहां उनकी मौत हो गई। उनकी मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहरा मच गया है, जबकि ग्रामीणों का भय भी बढ़ गया है। गौरतलब हो कि इस गांव में रविवार से ही डायरिया का प्रकोप जारी है। स्वास्थ्य विभाग और स्थानीय प्रशासन के लाख प्रयास के बावजूद डायरिया के मामले थमने के नाम नहीं ले रहे हैं।
महारौरा में भी हो चुकी है डायरिया से मौत
बता दें कि इसके दो दिन पहले महरौरा गांव में भी डायरिया से रीता देवी नाम की एक महिला की मौत हुई थी। बनकट और महरौरा दोनों गांव डुमरांव नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड 16 के अंतर्गत आते हैं। इस बीमारी से दो मौतों के बाद दोनों गांवों में भय व्याप्त है। बनकट के दर्जन भर लोग अभी भी डायरिया से पीड़ित हो इलाज रत है। इस गांव में अब तक करीब 100 लोग डायरिया से ग्रसित हो चुके हैं।
वार्ड पार्षद और परिजनों ने की पुष्टि
स्थानीय वार्ड पार्षद अनिल कुमार राय ने कहा कि श्याम लाल की तबीयत रात में अचानक खराब हो गई। उन्हें दस्त और उल्टी हो रहा था। तत्काल एंबुलेंस बुलवा उन्हें अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वही मृतक के छोटे भाई की पत्नी राधिका देवी ने बताया कि उन्हें डायरिया हो गया था। दस्त और उल्टी से हालत खराब हो गई थी, सांस लेने में भी परेशानी हो रही थी। अनुमंडल अस्पताल से रेफर होने के बाद मध्य रात्रि उनकी मौत हो गई।