मुहर्रम को शांतिपूर्ण व सद्भाव के माहौल में संपन्न कराने में प्रशासन का करें सहयोग- जिलाधिकारी

मुहर्रम पर्व के मद्देनजर मंगलवार को जिलाधिकारी डॉ. विद्यानन्द सिंह एवं पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य के द्वारा संयुक्त रूप से जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक समाहरणालय परिसर स्थित सभाकक्ष में की गई।बैठक में उपस्थित जिला शांति समिति के सदस्यों के द्वारा आगामी मुहर्रम पर्व को लेकर अपने-अपने सुझाव जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के समक्ष रखा गया एवं विमर्श किया गया।

मुहर्रम को शांतिपूर्ण व सद्भाव के माहौल में संपन्न कराने में प्रशासन का करें सहयोग- जिलाधिकारी

-- मुहर्रम के मद्देनजर डीएम-एसपी के संयुक्त नेतृत्व में आयोजित की गई जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक, दिए गए कई आवश्यक निर्देश

केटी न्यूज/बक्सर

मुहर्रम पर्व के मद्देनजर मंगलवार को जिलाधिकारी डॉ. विद्यानन्द सिंह एवं पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य के द्वारा संयुक्त रूप से जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक समाहरणालय परिसर स्थित सभाकक्ष में की गई।बैठक में उपस्थित जिला शांति समिति के सदस्यों के द्वारा आगामी मुहर्रम पर्व को लेकर अपने-अपने सुझाव जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के समक्ष रखा गया एवं विमर्श किया गया।

जिलाधिकारी ने उपस्थित जिला शांति समिति के सदस्यों, सभी जिला एवं प्रखण्ड स्तरीय पदाधिकारियों को बताया कि आगामी मुहर्रम, पर्व को शांतिपूर्ण एवं सदभावना पूर्वक संपन्न कराना है। उन्होंने कहा कि यह सभी के प्रयास से ही संभव है। उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों व पुलिस अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिए, जबकि शांति समिति के सदस्यों से भी मुहर्रम के त्योहार को शांतिपूर्ण संपन्न कराने में प्रशासन का सहयोग करने, लोगों से शांतिपूर्ण माहौल में पर्व मनाने की अपील करने तथा किसी भी अप्रिय स्थिति की जानकारी होने पर तुरंत प्रशासन को सूचना देने की अपील की।

जिलाधिकारी ने कहा कि सभी के सहयोग से ही प्रशासन इस पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से निपटा सकता है। बता दें कि मुहर्रम का त्योहार छह जुलाई को मनाया जाएगा। इस दौरान मुस्लिम समुदाय द्वारा विशाल जुलूस निकाला जाता है। इस दौरान विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न न हो इस प्रयास में जिला प्रशासन अभी से ही जुट गया है। 

-- नगर निकायों के जिम्मे दी गई सफाई व ब्लीचिंग छिड़काव की जिम्मेवारी

जिलाधिकारी ने बैठक के दौरान कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद बक्सर एवं डुमरांव को निर्देश दिया कि आगामी पर्व को देखते हुए पर्व से पहले सभी मार्गों की विशेष साफ-सफाई कराते हुए चूना एवं ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराना सुनिश्चित करेंगे।उन्होंने कहा कि जलजमाव वाले क्षेत्रों से जलनिकासी, सड़क पर उभरे गड्ढों की पैचिंग आदि भी कराना है, ताकी जुलूस के दौरान किसी तरह की असुविधा न हो।

-- लटके व जर्जर तारों की मरम्मत कराए बिजली विभाग

मुहर्रम पर जुलूस निकाला जाता है। इसके लिए जिलाधिकारी ने बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया कि आगामी पर्व के पूर्व अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर एवं डुमरांव से समन्वय स्थापित कर पर्व के निमित सभी रूट की सूची प्राप्त कर लेंगे तथा निर्धारित रूट के सभी मार्गों के लूज एवं लटके हुए तारों की मरम्मती कराने को कहा गया।जिलाधिकारी ने कहा कि इस काम में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि जर्जर व लटके तारों की मरम्मत नहीं कराए जाने पर जुलूस के दौरान दुर्घटना की आशंका बनी रहेगी।

-- जुलूस के दौरान तैयार हालत में रहेगा अग्निशमन विभाग

आगामी पर्व के दृष्टिगत जिला अग्निशमन पदाधिकारी को सभी फायर टेंडर तैयार हालत में रखने का निर्देश दिया गया। जिला अग्निशमन पदाधिकारी अनुमण्डल पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर चिन्ह्ति स्थलों पर अग्निशमन वाहन उपलब्ध करायेंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए तत्काल घटना स्थल पर अग्निशमन वाहन को भेजा जाएगा।

इसके अलावे भी उन्होंने कई एहतियाती कदम उठाने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया।वहीं, सिविल सर्जन को सभी प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सा व्यवस्था को अलर्ट मोड में रखने का निर्देश दिया गया।जबकि कार्यपालक अभियंता, लोक स्वास्थ्य प्रमण्डल, बक्सर एवं कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद, बक्सर, डुमरांव व नगर पंचायत ब्रह्मपुर को पेयजल एवं साफ-सफाई की व्यवस्था कराने का निर्देश दिया गया।

वहीं, एसपी ने सभी थानाध्यक्षों से मुहर्रम के पूर्व अपने-अपने थाना में शांति समिति की बैठक कराने तथा मुहर्रम जुलूस निकालने वाली समितियों को लाइसेंस लेने तथा उन्हें गाइड लाइन का पालन करने का निर्देश देने को कहा। बैठक में अपर समाहर्ता बक्सर, अनुमण्डल पदाधिकारी बक्सर, डुमरांव, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डुमरांव, प्रभारी पदाधिकारी सामान्य शाखा बक्सर, जिला स्तरीय पदाधिकारी, जिला स्तरीय शांति समिति के सम्मानित सदस्य एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।