नैनीजोर में कटाव पर प्रशासनिक उदासीनता से नाराज ग्रामीणों ने शुरू किया अनिश्चितकालीन अनशन

गंगा का जल स्तर बढ़ने के साथ ही कटाव काफी तेज हो गया है। बुधवार को भी ब्रह्मपुर प्रखंड के नैनीजोर पंचायत अंतर्गत प्रबोधपुर डेरा व पत्थरघाट के समीप तेज कटाव देख ग्रामीण सहम उठे। ग्रामीणों ने प्रशासन पर कटाव रोकने में लापरवाही का आरोप लगा अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है। देर शाम तक उनका धरना जारी रहा।

नैनीजोर में कटाव पर प्रशासनिक उदासीनता से नाराज ग्रामीणों ने शुरू किया अनिश्चितकालीन अनशन

-- बोले ग्रामीण प्रबोधपुरडेरा व पत्थर घाट पर तेजी से हो रहा है कटाव, कई जगहों पर तटबंध से 100 मीटर भी कम रह गई है गंगा की दूरी

केटी न्यूज/ब्रह्मपुर

गंगा का जल स्तर बढ़ने के साथ ही कटाव काफी तेज हो गया है। बुधवार को भी ब्रह्मपुर प्रखंड के नैनीजोर पंचायत अंतर्गत प्रबोधपुर डेरा व पत्थरघाट के समीप तेज कटाव देख ग्रामीण सहम उठे। ग्रामीणों ने प्रशासन पर कटाव रोकने में लापरवाही का आरोप लगा अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है। देर शाम तक उनका धरना जारी रहा। 

ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन इस कटाव को गंभीरता से नहीं ले रहा है, बल्कि प्रशासनिक स्तर पर लापरवाही बरती जा रही है, जिसका खामियाजा तटीय इलाके के किसानों को भुगतना पड़ रहा है। वहीं, कटाव लगातार जारी रहने से अब तटीय इलाके के करीब स्थित गांवों तथा कोईलवर तटबंध पर भी खतरा मंडराने लगा है।

ग्रामीणों का कहना है कि यहां लंबे समय से कटाव हो रहा है, बावजूद प्रशासन बेफिक्र बना हुआ है। ग्रामीणों ने कहा कि जबतक गंगा के कटाव के समस्या का स्थायी समाधान नहीं निकल जाता है, तबतक उनका धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।

अनिश्चितकालीन धरना पर बैठने वालों में ध्रुव तिवारी, मैनेजर यादव, भुटेली तिवारी, बुआ तिवारी, दीपक तिवारी, ध्रुव उपाध्याय, विजेंद्र यादव, विशेश्वर यादव, सत्यदेव राम, राजकिशोर प्रसाद, आत्मा यादव,विक्रमा यादव, सुदर्शन यादव, रंजीत बारी, अवधेश कुमार यादव, शिवनाथ प्रसाद सहित कई अन्य ग्रामीण शामिल है।

अनिश्चितकालीन धरना पर बैठने वाले ग्रामीणों में प्रशासन के प्रति गहरी नाराजगी है। ग्रामीणों ने कहा कि प्रशासन की उदासीनता से ही यह समस्या अब विकराल होने लगी है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि यदि समय रहते प्रशासनिक स्तर से कटाव रोकने का प्रयास किया गया होता तो आज उनके उर्वर खेत गंगा में समाहित नहीं होते।