डुमरांव में कुआं से बरामद हुआ पांच दिन से गायब युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस

स्थानीय थाना क्षेत्र के नेनुआ गांव से गायब एक युवक का शव शनिवार की सुबह गांव के दक्षिण आहर के पास स्थित कुंआ से बरामद हुआ है। शव मिलते ही परिजनों के चित्कार से माहौल गमगीन हो गया था।

डुमरांव में कुआं से बरामद हुआ पांच दिन से गायब युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस

केटी न्यूज/डुमरांव

स्थानीय थाना क्षेत्र के नेनुआ गांव से गायब एक युवक का शव शनिवार की सुबह गांव के दक्षिण आहर के पास स्थित कुंआ से बरामद हुआ है। शव मिलते ही परिजनों के चित्कार से माहौल गमगीन हो गया था। वही सूचना मिलते ही मौके पर पहंुची डुमरांव थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बक्सर भेजा।

मृतक की पहचान नेनुआ दलित बस्ती के सिकंदर राम के 35 वर्षीय पुत्र सुमन राम के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार वह मानसिक रूप से विक्षिप्त हो गया था तथा पिछले पांच दिनों से घर से लापता था। परिजन उसकी तलाश कर रहे थे। इस मामले में परिजनों ने पुलिस का सहयोग भी लिया था। डुमरांव थानाध्यक्ष शंभू कुमार भगत उसकी तस्वीर को साइबर सेनानी गु्रप तथा सोसल मीडिया पर डाल उसके संबंध में जानकारी देने की अपील किए थे। पुलिस इसके अलावे भी संभावित ठिकानों पर उसकी तलाश कर रही थी। इसके अलावे परिजन भी अपने स्तर से उसकी खोजबीन में जुटे थे। 

इसी दौरान शनिवार की सुबह शौच के लिए बधार में गए ग्रामीणों को कुएं से आ रही दुर्गंध पर शक हुआ तथा ग्रामीणों ने कुएं में झांककर देखा तो उसमें शव पड़ा था। देखते ही देखते यह बात जंगल की आग की तरह पूरे गांव में फैल गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को भी दी। मौके पर पहुंची पुलिस के सामने शव को कुएं से बाहर निकाला गया। इस दौरान उसकी पहचान सुमन राम के रूप में हुई। 

ग्रामीणों का कहना है कि वह शादीशुदा था तथा उसके बच्चे भी है, लेकिन कुछ समय से उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। समाचार लिखे जाने तक इस मामले में परिजनों ने किसी तरह की शिकायत दर्ज नहीं कराई है।