मतदाता सूची गणना प्रपत्र लेकर चौसा में घर-घर दस्तक देने लगे बीएलओ

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिले में विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 कार्यक्रम के तहत चौसा प्रखंड में मतदाता सूची को अद्यतन करने का कार्य जोर-शोर से शुरू हो गया है। इस क्रम में बीएलओ (बूथ लेवल अधिकारी) घर-घर जाकर मतदाताओं से संपर्क कर रहे हैं। वे प्रत्येक घर में जाकर गणना प्रपत्र वितरित कर रहे हैं और मतदाताओं से आवश्यक सूचनाएं एकत्रित कर रहे हैं, ताकि मतदाता सूची को समय पर और सही ढंग से अद्यतन किया जा सके।

मतदाता सूची गणना प्रपत्र लेकर चौसा में घर-घर दस्तक देने लगे बीएलओ

केटी न्यूज/बक्सर 

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिले में विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 कार्यक्रम के तहत चौसा प्रखंड में मतदाता सूची को अद्यतन करने का कार्य जोर-शोर से शुरू हो गया है। इस क्रम में बीएलओ (बूथ लेवल अधिकारी) घर-घर जाकर मतदाताओं से संपर्क कर रहे हैं। वे प्रत्येक घर में जाकर गणना प्रपत्र वितरित कर रहे हैं और मतदाताओं से आवश्यक सूचनाएं एकत्रित कर रहे हैं, ताकि मतदाता सूची को समय पर और सही ढंग से अद्यतन किया जा सके।

बीएलओ लोगों से आग्रह कर रहे हैं कि वे गणना प्रपत्र को पूरी सावधानी से भरें और उसमें मांगे गए सभी आवश्यक दस्तावेज अवश्य संलग्न करें। उन्होंने बताया कि प्रपत्र में 11 प्रकार के दस्तावेज विकल्प दिए गए हैं, जिनमें से किसी एक विकल्प का चयन कर प्रमाण के तौर पर संलग्न करना अनिवार्य है। बीएलओ मतदाताओं को जागरूक कर रहे हैं कि वे प्रपत्र को समय पर भरकर आवश्यक दस्तावेजों के साथ जमा करें। अधिकारी मतदाताओं को तीन दिनों का समय दे रहे हैं

ताकि वे प्रपत्र भरकर संबंधित दस्तावेजों को संलग्न कर वापस कर सकें। प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक कुमार ने जानकारी दी कि यह विशेष अभियान 25 जून से 26 जुलाई तक चलेगा। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी पात्र नागरिक मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने से वंचित न रहे।

साथ ही मृत, अयोग्य अथवा स्थानांतरित मतदाताओं के नामों को सूची से हटाने की प्रक्रिया भी पूरी की जाएगी। प्रशासन ने मतदाताओं से सहयोग की अपील की है ताकि यह अभियान सफल हो सके। उन्होंने बताया कि चौसा के सभी नौ पंचायत व नगर पंचायत में बीएलओ घर-घर पहुंचने लगे है।