केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह से मिले बक्सर विधायक आनन्द मिश्र
बक्सर के विकास कार्यों को गति देने के उद्देश्य से शनिवार को सर्किट हाउस में बक्सर सदर के विधायक आनन्द मिश्र ने भारत सरकार के केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह से शिष्टाचार भेंट की। मुलाक़ात के दौरान जिले में चल रहे विभिन्न विकासात्मक कार्यों, जनसुविधाओं के विस्तार तथा क्षेत्र की प्राथमिक समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की गई।
-- विकास कार्यों में तेजी लाने पर हुई सार्थक चर्चा
केटी न्यूज/बक्सर
बक्सर के विकास कार्यों को गति देने के उद्देश्य से शनिवार को सर्किट हाउस में बक्सर सदर के विधायक आनन्द मिश्र ने भारत सरकार के केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह से शिष्टाचार भेंट की। मुलाक़ात के दौरान जिले में चल रहे विभिन्न विकासात्मक कार्यों, जनसुविधाओं के विस्तार तथा क्षेत्र की प्राथमिक समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की गई।

विधायक आनन्द मिश्र ने केंद्रीय मंत्री के समक्ष बक्सर में आधारभूत संरचना को मजबूत करने, ग्रामीण सड़कों के उन्नयन, पेयजल आपूर्ति व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण तथा बिजली एवं स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार से जुड़े विषयों को प्रमुखता से उठाया। उन्होंने क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों और आम नागरिकों की ओर से मिले सुझावों एवं समस्याओं को भी विस्तारपूर्वक रखा।

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने विधायक द्वारा प्रस्तुत मुद्दों को गंभीरता से लेते हुए आवश्यक सहयोग और सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार लगातार प्रयासरत है कि विकास योजनाओं का लाभ ज़मीनी स्तर तक समयबद्ध तरीके से पहुंचे। इस दिशा में बक्सर जिले को भी आवश्यक प्राथमिकता प्रदान की जाएगी।

मुलाक़ात को क्षेत्र के विकास के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि इससे कई लंबित परियोजनाओं और नई योजनाओं के क्रियान्वयन की गति बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है। बैठक के दौरान दोनों नेताओं ने भविष्य में भी समन्वय बनाए रखने और जनहित से जुड़े मुद्दों पर मिलकर कार्य करने का संकल्प व्यक्त किया।
