महज कुछ घंटे में पुलिस ने किया चोरी मामले का उद्भेदन, चोरी के रूपयों समेत दो गिरफ्तार
चोर उचक्कों के प्रति पुलिस की मुश्तैदी बढ़ गई है। डुमरांव एसडीपीओ पोलत्स कुमार के नेतृत्व में तिलक राय के हाता थाने की पुलिस ने चोरी के एक मामले का महज कुछ घंटे के अंदर ही उद्भेदन कर चोरी गए रूपयों के साथ दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया है। शुक्रवार को एसडीपीओ पोलत्स ने प्रेस वार्ता आयोजित कर इसकी जानकारी दी।

-- तिलक राय के हाता थाना क्षेत्र के बड़का राजपुर गांव की है घटना, त्वरित उद्भेदन से पुलिस के प्रति बढ़ा विश्वास
केटी न्यूज/डुमरांव
चोर उचक्कों के प्रति पुलिस की मुश्तैदी बढ़ गई है। डुमरांव एसडीपीओ पोलत्स कुमार के नेतृत्व में तिलक राय के हाता थाने की पुलिस ने चोरी के एक मामले का महज कुछ घंटे के अंदर ही उद्भेदन कर चोरी गए रूपयों के साथ दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया है। शुक्रवार को एसडीपीओ पोलत्स ने प्रेस वार्ता आयोजित कर इसकी जानकारी दी।
एसडीपीओ ने बताया कि बड़का राजपुर निवासी रतन कुमार केशरी पिता टुनटुन केशरी के घर में शुक्रवार की अहले सुबह चोरों ने घर के पिछवाड़े की दीवाल पर सीढ़ी के सहारे चढ़ घर में प्रवेश किए तथा बक्से में रखा नगद 4 लाख 53 हजार रूपए के साथ ही सोने का एक मंगटीका, कान की बाली, एक जोड़ी अंगुठी चुरा लिया।
सुबह में जब घरवालों की नींद खुली तथा बक्से का टूटा ताला देखा तो चोरी की बात समझ में आई। इसके बाद रतन ने तत्काल इस घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दिया। जानकारी मिलते ही तिलक राय हाता की थानाध्यक्ष पूजा कुमारी ने एसपी शुभम आर्य को इस घटना से अवगत कराया। एसपी ने डुमरांव एसडीपीओ के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन कर तत्काल इस मामले का उद्भेदन करने का निर्देश दिया।
एसपी के निर्देश पर गठित एसआईटी ने इस मामले में गांव में जब अपने मुखबीरों से सहयोग लिया तो पता चला कि बड़का राजपुर निवासी ही दीपक गुप्ता पिता पप्पू साह अक्सर छोटी मोटी चोरी की घटनाओं को अंजाम देता है। इसके बाद पुलिस ने उसे पकड़ पूछताछ की तो सच्चाई परत-दर परत खुल गई।
दीपक के निशानदेही पर पुलिस ने उसी गावं के विवेक यादव पिता कन्हैया यादव के घर छापेमारी की, जहां से चोरी गए रूपयों में से दो लाख 95 हजार 90 रूपए बरामद हुआ। इसके बाद पुलिस ने विवेक को भी गिरफ्तार कर लिया। एसडीपीओ ने बताया कि चोरी गए अन्य रूपए तथा आभूषण को शीघ्र बरामद कर लिया जाएगा। इस मामले में अन्य की भूमिका की जांच भी की जा रही है।
एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस अपराध नियंत्रण के लिए पूरी तरह से तैयार है। वहीं, चोरी के इस वारदात के त्वरित उद्भेदन में शामिल पुलिस पदाधिकारियों को सम्मानित करने की बात भी एसडीपीओ ने कही। प्रेस वार्ता के दौरान एसडीपीओ के अलावे तिलक राय के हाता थानाध्यक्ष पूजा कुमारी, एसआई अफताब आलम, एएसआई रजनीश कुमार, राजू कुमार व अमरजीत कुमार आदि तिलक राय के हाता थाना के पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।