500 शौचालयों के निर्माण के लिये लाभूकों को मिलेगी आठ हजार की राशि
शौचालय विहीन घरों में शौचालय बनाने के लिये छह माह से मंथन चेयरमैन से लेकर वार्ड पार्षदों में चल रही थी। नगर विकास विभाग ने ऐसे घरों में शौंचालय बनाने के लिये नगर निकायों से आवेदन मांगा था। उसी के आलोक में डुमरांव नगर परिषद कार्यालय में लगभग 1 हजार लोगों ने आवेदन दिया था। मिले आवेदनों में 500 की जांच-पड़ताल कर उसे स्वीकृति देते हुए राशि के लिये विभाग के पास भेजा गया था।
केटी न्यूज/डुमरांव।
शौचालय विहीन घरों में शौचालय बनाने के लिये छह माह से मंथन चेयरमैन से लेकर वार्ड पार्षदों में चल रही थी। नगर विकास विभाग ने ऐसे घरों में शौंचालय बनाने के लिये नगर निकायों से आवेदन मांगा था। उसी के आलोक में डुमरांव नगर परिषद कार्यालय में लगभग 1 हजार लोगों ने आवेदन दिया था। मिले आवेदनों में 500 की जांच-पड़ताल कर उसे स्वीकृति देते हुए राशि के लिये विभाग के पास भेजा गया था।

भेजे गए आवेदनों पर विभाग ने राशि आवंटित कर दिया है। राशि आवंटित होते ही जिसे देना है, उन लाभूकों की सूची तैयार की जा रही है। इसकी जानकारी कार्यवाहक चेयरमैन विकास कुमार ने देते हुए बताया की जिसकी राशि आ गई है, उसे दो किस्तों में भुगतान किया जाएगा। जो 500 आवेदन बच गए है, उस पर कार्रवाई चल रहा है। करते हुए 500 आवेदन खूले में शौंच करने वालों के लिये नगर परिषद शौचालय बनाने की राशि देने जा रही है।

दो किस्तों मिलने वाली राशि में प्रथम में 7 हजार 500 और द्वितीय किस्त में 4 हजार 500 रूपया का भुगतान किया जाएगा। शौंचालय विहीन घरों में शौचालय बनाने की राशि आवंटित हो जाने के बाद लोगों में इस बात को लेकर खुशी है कि खुले में शौंचालय जाने की परंपरा पर विराम लग जाएगा। मालूम हो की शौंचालय की राशि को लेकर इससे विहीन लोग अपने वार्ड पार्षदों पर दबाव बनाए हुए थे। अब उनका फर्ज बनता है कि शीघ्र जरूरतमंदों के बीच राशि वितरण का कार्य तेजी से कराए।

