नावानगर: संदेहास्पद स्थिति में एक विवाहिता की मौत, मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप

सोनवर्षा थाना के मणिया गांव में एक विवाहिता की संदेहास्पद स्थिति में मौत की मामला प्रकाश में आया है। मृतक महिला के भाई बिरेंद्र यादव ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाते हुए मृतका के पति, सास, ससुर सहित चार लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है

नावानगर: संदेहास्पद स्थिति में एक विवाहिता की मौत, मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप

नावनानगर: संदेहास्पद स्थिति में एक विवाहिता की मौत, मायके वालों ने जतायी हत्या की आशंकर 

केटी न्यूज़। नावानगर 

सोनवर्षा थाना के मणिया गांव में एक विवाहिता की संदेहास्पद स्थिति में मौत की मामला प्रकाश में आया है। मृतक महिला के भाई बिरेंद्र यादव ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाते हुए मृतका के पति, सास, ससुर सहित चार लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है। इधर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। साथ ही मृतका के पति अरविंद यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मृतका के भाई द्वारा दी गई आवेदन के अनुसार कोरान सराय थाना के मोतीसाबाद गांव निवासी मृतका मिन्ता देवी की शादी  मणिया गांव निवासी कामेश्वर यादव के पुत्र अरविंद यादव के साथ हुई थी। शादी के बाद से उनकी वैवाहिक जीवन ठीक - ठाक चल रहा था। दो दिन पूर्व सूचना मिली की आपके बहन की मौत हो गई है। सूचना पर जब वह बहन के ससुराल पहुंचे, तो मृतका के शरीर पर अनेकों गहरा जख्म के कई निशान देख इसकी सूचना पुलिस को दिया। वहीं ससुराल वालों ने बताया कि अचानक पेट में दर्द होने से महिला की मौत हुई है। जबकि गांव में दबे जुबान मृतका के पति का गलत आचरण को लेकर पति - पत्नी के बीच काफी दिनों से अनबन एवं विवाद होने की चर्चा है। इस संबंध में थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि मृतका के भाई द्वारा ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करने का आवेदन दिया गया है। मृतका के पति को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की करवाई की जा रही है। मृतका की मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी।