सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली निकाल छात्रों ने लोगों को यातायात के नियमों के पालन करने का दिया संदेश

सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली निकाल छात्रों ने लोगों को यातायात के नियमों के पालन करने का दिया संदेश

- सोनवर्षा के एमडीजे पब्लिक स्कूल से सड़क सुरक्षा जागरुकता रैली को डायरेक्ट ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना 

- नाबालिग के हाथों वाहन नहीं देने की विद्यालय के डायरेक्टर ने लोगों से किया अपील 

केटी न्यूज/नावानगर

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत गुरुवार को एमडीजे पब्लिक स्कूल सोनवर्षा के छात्रों ने सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली निकाला। जिसमें छात्रों ने लोगों को यातायात नियमों का पालन करने की संदेश दिया। रैली को विद्यालय के डायरेक्टर डॉ नंद कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके बाद छात्रों द्वारा निकाली गई जागरूकता रैली विद्यालय परिसर से महादेवगंज, अमरपुरी, सोनवर्षा पटेल चौक, सब्जी बाजार होते हुए

विद्यालय वापस पहुंची। सभी छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक गण कतारबद्ध रूप से सड़क के किनारे चलते हुए सड़क सुरक्षा की हाथों में तख्तियां लिए नारे लगा रहे थे। जिसमें वाहन नियंत्रित गति में चलाएं, जिम्मेदार नागरिक का फर्ज निभाएं। इसके अलावा जो तेज गति से वाहन चलाएगा, वह शीघ्र ही मौत को गले लगाएगा व अगर दुर्घटना से रखना है दूरी, तो यातायात के नियमों का पालन करना है जरूरी समेत अन्य नारे लगा रहे थे। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक ने बताया कि पूरे देश में 15 जनवरी से 14 फरवरी तक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है।

इसी अभियान के अंतर्गत एमडीजे पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं के द्वारा यह सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा आजकल सड़क दुर्घटनाओं का ग्राफ तेजी से बढ़ा है, और इन्हीं दुर्घटनाओं को रोकने के लिए लोगों को जागरूक करना अति आवश्यक है। मैं उन तमाम अभिभावकों, वरिष्ठ नागरिकों, बुद्धिजीवियों और क्षेत्र के समस्त नागरिकों से अपील करूंगा कि आप नाबालिक बच्चों को वाहन न चलाने दें और आप भी दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट एवं चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट

अवश्य लगाएं। गाड़ी को नियंत्रित गति में ही चलाएं तथा गाड़ी चलाते समय मोबाइल से बात ना करें। हम सब जब तक संचेत नहीं होंगे तब तक सड़क दुर्घटनाओं को रोकना मुमकिन नहीं होगा। उन्होंने कहा जिस प्रकार हमारे विद्यालय के बच्चों ने लोगों को यातायात के नियमों के पालन करने के प्रति जागरूक करने का काम किया इसका प्रभाव निश्चित रूप से लोगों पर अवश्य पड़ेगा एवं सड़क दुर्घटनाओं में कमी भी

आएगी। रैली का संचालन विद्यालय के वरीय शिक्षक मुन्ना कुमार एवं फिजिकल टीचर चंदन कुमार ने सड़क सुरक्षा के नारों से जागरूक करने का काम किए। वही रैली में सोनवर्षा ओपी पुलिस ने शांतिपूर्ण विधि व्यवस्था बनाए रखने की सराहनीय योगदान दिया। रैली में विद्यालय के प्राचार्य ए के घोष एवं विद्यालय के समस्त शिक्षक -शिक्षिकाएं एवं गैर शैक्षणिक स्टाफ शामिल थे।