चौकस होगी डुमरांव की सुरक्षा व्यवस्था, नगर में सीसीटीवी लगाने का काम शुरू
डुमरांव नगर परिषद ने सुरक्षा व चौकसी के लिहाज से पूरे शहर में सीसीटीवी कैमरा लगाने का काम शुरू कर दिया है।
- दशहरा मेला के पहले सभी चौक-चौराहों व नुक्कड़ों पर लगा दिए जाएंगे सीसीटीवी कैमरे, कुल 100 कैमरा लगाने की है योजना
केटी न्यूज/डुमरांव
डुमरांव नगर परिषद ने सुरक्षा व चौकसी के लिहाज से पूरे शहर में सीसीटीवी कैमरा लगाने का काम शुरू कर दिया है। पहले फेज में दशहरा मेला से पहले सभी प्रमुख जगहों, चौक-चौराहों तथा नुक्कड़ो पर सीसीटीवी कैमरा लगाया जा रहा है। वही, दशहरा बाद शहर के सभी चिन्हित स्थलों पर सीसीटीवी कैमरा लगाया जाएगा। नगर परिषद द्वारा शहर के विभिन्न जगहों पर कुल 100 कैमरा लगाए जाने की जानकारी दी गई है।
मिली जानकारी के अनुसार पहले फेज में नया थाना के पास, हरिजी के हाता मोड़, कलावती मोड, राज अस्पताल मोड, शहीद गेट मोड़, शहीद पार्क, राजगढ़ चौक, छठिया पोखरा, शक्ति द्वार मोड, कृषि कॉलेज मोड़, विष्णु मंदिर त्रिमुहानी मोड, जगनाराण सिंह अस्पताल मोड़ आदि जगहों पर सीसीटीवी कैमरा लगाया जा रहा है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए नगर परिषद के चेयरमैन प्रतिनिधि सुमित कुमार गुप्ता ने बताया कि दशहरा मेला की चौकसी तथा विधि व्यवस्था संधारण में नगर परिषद का सीसीटीवी कैमरा प्रशासन को काफी सहूलियत देगा। उन्होंने बताया कि मेला के पहले सभी प्रमुख जगहों पर सीसीटीवी कैमरा लगा दिया जाएगा। चेयरमैन प्रतिनिधि ने बताया कि दशहरा बाद शहर के सभी चिन्हित जगहों पर सीसीटीवी कैमरा लागाया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह काम विधि व्यवस्था के मद्देनजर किया जा रहा है। वही दूसरी तरफ लोगों ने नगर परिषद की इस पहल की सराहना की है।