बक्सर में मां तपेश्वरी देवी ब्लड बैंक का हुआ शुभारंभ
बक्सर के मां मुंडेश्वरी अस्पताल परिसर में मां तपेश्वरी देवी ब्लड बैंक का भव्य उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री सतीश दुबे उपस्थित रहे। कार्यक्रम का मंच संचालन सौरभ तिवारी ने किया।

-- पूर्व सैनिकों की मांगों पर भी खुलकर हुई चर्चा, पूर्व सैनिकों ने रक्तदान कर पेश की मिसाल
केटी न्यूज/बक्सर
बक्सर के मां मुंडेश्वरी अस्पताल परिसर में मां तपेश्वरी देवी ब्लड बैंक का भव्य उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री सतीश दुबे उपस्थित रहे। कार्यक्रम का मंच संचालन सौरभ तिवारी ने किया।
समारोह की शुरुआत इंडियन एक्स सर्विसमेन मूवमेंट (आईईएसएम) और शाहाबाद हेल्थ केयर के अध्यक्ष सह वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. मेजर पी.के. पांडेय सहित अस्पताल के पदाधिकारियों ने मंत्री का भव्य स्वागत कर किया। मंत्री को बुके और माल्यार्पण के साथ सम्मानित किया गया।
-- पूर्व सैनिकों ने रखी वर्षों पुरानी मांग
उद्घाटन समारोह के दौरान पूर्व सैनिकों की ओर से जिला उपाध्यक्ष सूबेदार विद्या सागर चौबे ने अपनी 20 वर्षों से लंबित मांग को केन्द्रीय मंत्री के सामने रखा। उन्होंने कहा कि सैनिकों को 50 डिसमिल जमीन उपलब्ध कराई जाए, जिस पर कैंटीन, सोल्जर बोर्ड, ईसीएचएस केंद्र और सैनिक आराम गृह का निर्माण हो सके।
उनकी इस बात का सैकड़ों पूर्व सैनिकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से समर्थन किया। चौबे ने कहा कि केंद्र और राज्य दोनों जगह भाजपा की सरकार होने के बावजूद अब तक केवल आश्वासन ही मिलता आया है। इस पर मंत्री सतीश दुबे ने सैनिकों की मांगों को जल्द पूरा कराने का भरोसा दिलाया। पूर्व सैनिकों ने अपनी मांगों का लिखित ज्ञापन भी मंत्री को सौंपा।
समारोह के दौरान जहां रक्तदान और सैनिकों की मांगें चर्चा का केंद्र बनीं, वहीं भाजपा नेताओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं की भारी उपस्थिति ने इसे खास बना दिया। मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश भुवन, धनंजय मिश्रा, मिथिलेश पांडेय, संतोष चौबे उर्फ भोला चौबे, धनंजय तिवारी, राहुल पांडेय, रविन्द्र चौबे, अरुण चौबे सहित पार्टी के कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।
साथ ही आईईएसएम बक्सर के सभापति कैप्टन बी.एन. पांडेय, कैप्टन संजय पाठक, लेफ्टिनेंट आर.बी. ओझा, कैप्टन श्री निवास सिंह, सूबेदार मेजर शिव मुनि राय, कैप्टन अशोक उपाध्याय, सूबेदार राजेंद्र चौबे, लेफ्टिनेंट लक्ष्मण चौबे, कैप्टन आर.सी. पाल सहित सैकड़ों पूर्व सैनिकों ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई।
-- धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ समापन
अंत में डॉ. मेजर पी.के. पांडेय ने सभी अतिथियों और पूर्व सैनिकों का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा की। उन्होंने कहा कि ब्लड बैंक की स्थापना से न केवल बक्सर बल्कि आसपास के जिलों के लोगों को भी आपात स्थिति में बड़ा सहारा मिलेगा। यह आयोजन एक तरफ चिकित्सा सेवा को नई दिशा देने वाला साबित हुआ, वहीं दूसरी ओर समाजसेवा, राजनीति और सैनिक हितों की आवाज़ को भी मंच प्रदान कर गया।