डुमरांव में पुलिस व्यवस्था को मिलेगी नई रफ्तार, चार सर्किल कार्यालय और मॉडल थानों की तैयारी
जिले के डुमरांव अनुमंडल क्षेत्र में पुलिस प्रशासनिक ढांचे को मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। एसपी बक्सर शुभम आर्या ने पुलिस मुख्यालय को एक महत्वपूर्ण प्रस्ताव भेजते हुए डुमरांव अनुमंडल में चार सर्किल कार्यालयों की स्थापना, जिले के छह पुराने थानों के लिए मॉडल भवन निर्माण तथा साइबर थाना के लिए स्वतंत्र भवन निर्माण की अनुशंसा की है।
-- पुराने और संकुचित थानों से मिलेगी मुक्ति, साइबर थाना को मिलेगा अलग भवन
केटी न्यूज/बक्सर
जिले के डुमरांव अनुमंडल क्षेत्र में पुलिस प्रशासनिक ढांचे को मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। एसपी बक्सर शुभम आर्या ने पुलिस मुख्यालय को एक महत्वपूर्ण प्रस्ताव भेजते हुए डुमरांव अनुमंडल में चार सर्किल कार्यालयों की स्थापना, जिले के छह पुराने थानों के लिए मॉडल भवन निर्माण तथा साइबर थाना के लिए स्वतंत्र भवन निर्माण की अनुशंसा की है। प्रस्ताव के लागू होने से न केवल पुलिस की कार्यप्रणाली अधिक प्रभावी होगी, बल्कि आम जनता को भी बेहतर सुविधा और त्वरित न्याय मिलने की उम्मीद जगी है।डुमरांव अनुमंडल क्षेत्र के अधिकांश थानों की स्थिति लंबे समय से जर्जर और संकुचित बनी हुई है।

कई थानों का संचालन मात्र तीन कमरों में हो रहा है, जिनमें दो हाजत भी शामिल हैं। ऐसे सीमित संसाधनों और जगह के अभाव में पुलिस को विवेचना, कांडों के निष्पादन, अभिलेखों के सुरक्षित रखरखाव और आम लोगों की शिकायतों के त्वरित निपटारे में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता रहा है। इसी समस्या को गंभीरता से लेते हुए एसपी शुभम आर्या ने जिले के छह पुराने थानों के लिए आधुनिक सुविधाओं से युक्त मॉडल भवन निर्माण का प्रस्ताव भेजा है।प्रस्तावित थानों में डुमरांव अनुमंडल के कृष्णाब्रह्म, कोरानसराय, सिकरौल, नावानगर, सोनवर्षा तथा बक्सर अनुमंडल का राजपुर थाना शामिल है।

इन सभी थानों में नए मॉडल भवन बनने से पुलिसकर्मियों को बेहतर और सुरक्षित कार्य वातावरण मिलेगा, वहीं आम नागरिकों को भी शिकायत दर्ज कराने और पुलिस सेवाओं का लाभ लेने में सुविधा होगी।साइबर अपराधों की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए साइबर थाना के लिए भी अलग भवन निर्माण का प्रस्ताव अहम माना जा रहा है। वर्तमान में बक्सर जिला का साइबर थाना महिला थाना क्षेत्र के केवल दो कमरों में संचालित हो रहा है, जबकि पूरे जिले के साइबर फ्रॉड से जुड़े मामले यहीं दर्ज होते हैं। जगह की कमी के कारण अधिकारी और कर्मचारी लगातार असुविधा झेल रहे थे।

अलग भवन बनने से साइबर मामलों के निष्पादन में तेजी आने की उम्मीद है।एसपी ने बताया कि जिले के कुछ थानों को हाल के वर्षों में मॉडल भवन की सौगात मिल चुकी है। डुमरांव अनुमंडल का नैनीजोर थाना और बक्सर का औद्योगिक थाना पूरी तरह बनकर तैयार है और जल्द ही इन्हें हैंडओवर लेकर विधिवत उद्घाटन किया जाएगा। वहीं नया भोजपुर थाना के निर्माण में हो रही देरी पर उन्होंने स्पष्ट किया कि मिट्टी जांच की प्रक्रिया चल रही है और शीघ्र ही निर्माण कार्य शुरू होगा।

इसके साथ ही डुमरांव अनुमंडल में चार सर्किल कार्यालयों की स्थापना का प्रस्ताव भी पुलिस प्रशासनिक सुधार की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है। वर्तमान में केवल डुमरांव और ब्रह्मपुर में दो सर्किल कार्यालय संचालित हैं। कार्यभार अधिक होने के कारण सिमरी और नावानगर में नए सर्किल कार्यालय खोलने का प्रस्ताव भेजा गया है, जिससे मामलों का समय पर निष्पादन हो सके और जनता को त्वरित न्याय मिल सके।
