ईओ के कार्यों पर लगाया भेद-भाव करने का आरोप
केटी न्यूज/डुमरांव
नगर परिषद ईओ के मनमानी पूर्ण कार्यों को लेकर पूर्व वार्ड पार्षद सोनू राय व उप चेयरमैन विकास ठाकुर ने नगर विकास एवं आवास मंत्री नितीन नवीन से मिल मांग पत्र सौंपा। मांग पत्र सौंपने के बाद इस पर कार्रवाई करने का अनुरोध किया। सौंपे गए मांग पत्र पर मंत्री शीघ्र इसकी जांच कर दोषी पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। इसकी जानकारी देते हुए पूर्व वार्ड पार्षद ने कहा कि ईओ द्वारा नगर की ज्वलंत समस्याओं को छोड़कर कुछ लोगों को लाभ पहुंचाने वाला कार्य किया जा रहा है। दिये गए मांग पत्र में नगर क्षेत्र के अंतर्गत 28 सहित विभिन्न वार्डों में जो भी अति जन समस्याएं हैं, ईओ को कुछ लेना-देना नहीं रहता है।
भादभाव बरते हुए ईओ द्वारा एक साल में सात निश्चय योजना के तहत कोई भी नली-गली योजना का कार्य नहीं कराया गया। इस भीषण गर्मी में पेयजल जैसी ज्वलंत समस्याओं पर कोई व्यवस्था नहीं की गई। तीन महीनों से चापाकल खराब पड़े हुए हैं, लेकिन इसकी मरम्मत की तरफ ध्यान नहीं दिया गया, जिससे लोग पेयजल के लिए भटकते रहते हैं। सेंट्रल नाला का बरसात से पूर्व सफाई नहीं कराने के साथ बरसात आने वाले है,
लेकिन गरीबों को आवास योजना का लाभ नहीं दिया जा सका है। इतना ही नहीं इनके द्वारा मनमाने कार्य कराते हुए अपने चहेतों को लाभ पहुंचाने का काम कर किया जा रहा है। साथ ही वर्ष 2019 से ही नप के कार्यालय द्वारा खर्च किए गए सभी मदों की राशि के साथ कराए गए कार्यों का स्थल जांच कराने की मांग की गई है।
मंत्री नहीं सौंपे गए मांग पत्र पर त्वरित कार्यवाई करने का आश्वासन दिया। मांग पत्र सौंपने वालों में वार्ड पार्षद राजेश सिंह, वार्ड बीस के प्रतिनिधि टिंकु सिन्हा के साथ ही अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।