प्रमुख प्रतिनिधि व उप प्रमुख पर हमलें के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित
पंचायत समिति की आपात बैठक में पुलिस की कार्यशैली पर भी उठे सवाल
केटी न्यूज/सिमरी
सोमवार को सिमरी पंचायत समिति की एक आपात बैठक आयोजित की गई। जिसमें पिछले दिनों प्रखंड प्रमुख प्रियंका पाठक के पति सह प्रतिनिधि नीरज पाठक व उप प्रमुख चंदन कुंवर पर प्रखंड कार्यालय में हुए जानलेवा हमलें की कड़े शब्दों में निंदा की गई। इस दौरान सदस्यों ने स्थानीय पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठाए तथा कहां कि जब प्रखंड कार्यालय परिसर व थाना से महज चंद कदम दूर भी प्रतिनिधि सुरक्षित नहीं है तो पूरे क्षेत्र की स्थिति का अंदाला लगाया जा सकता हैं। बैठक के दौरान प्रमुख प्रतिनिधि तथा उप प्रमुख पर जानलेवा हमला करने वालों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की गई। सदस्यों ने पंचायत प्रतिनिधियों को सुरक्षा मुहैया कराएं या फिर उन्हें हथियार का लाइसेंस दें। बैठक की अध्यक्षता प्रमुख प्रियंका पाठक ने किया था। बता दें कि 16 जून की शाम दबंगों ने प्रखंड कार्यालय परिसर में ही प्रमुख प्रतिनिधि व उप प्रमुख का लाठी डंडे व हॉकी स्टिक से पिट जख्मी कर दिया था। इसके अलावे बैठक में सिमरी बाजार व गर्ल हाई स्कूल के पास हुए जलजमाव का स्थायी समाधान निकालने। सिमरी व नियाजीपुर बाजार को अतिक्रमणमुक्त कराने समेत कई अन्य निर्णय लिए गए। बैठक में बीडीओ शशीकांत शर्मा, सीओ रजत कुमार, सीडीपीओ सुष्मिता, पीओ नूरुलहोदा, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी अमित कुमार, प्रमुख प्रियंका पाठक, उप प्रमुख चंदन कुंवर, जीप सदस्य आरती देवी, मुखिया अशोक राय, दिनेश कुमार पाण्डेय, रम्भा देवी, कविता देवी, अंशु देवी, बीरेंद्र पासवान सहित कई अन्य सदस्य मौजूद थे।