स्वच्छता के मानकों पर नहीं होगा समझौता - उप सचिव
- नगर विकास विभाग के उप सचिव ने किया नगर परिषद कार्यालय का निरीक्षण, गंदगी की शिकायत मिलने पर ईओ को लगाई फटकार
केटी न्यूज/डुमरांव
बुधवार को नगर विकास विभाग के उप सचिव राहुल बर्मन ने डुमरांव नगर परिषद का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने एसी डीसी बिल के अलावे स्वच्छता अभियान से संबंधित योजनाओं की पड़ताल की तथा डुमरांव में गंदगी की शिकायत मिलने पर ईओ अनिरूद्ध प्रसाद को फटकार लगाई।
इस संबंध में जहां नगर परिषद प्रशासन व उप सचिव ने इसे रूटीन जांच बताया तो दूसरी तरफ पूर्व वार्ड पार्षद धीरज कुमार ने कहा कि डुमरांव के सार्वजनिक शौचालयों की बदहाली की शिकायत नगर विकास विभाग से की गई थी। इसी के आलोक में जांच की गई है
निरीक्षण के दौरान उप सचिव ने नगर विकास विभाग द्वारा स्वच्छता अभियान के लिए नगर विकास विभाग द्वारा भेजी गई राशि के खर्च का हिसाब विभाग को नहीं देने पर कड़ा ऐतराज जताया। उन्होंने हरेक माह निर्धारित समय पर यूसी बिल भेजने का निर्देश दिया
वही लोगों द्वारा डुमरांव में फैली गंदगी की शिकायत किए जाने पर उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान राज्य सरकार की प्राथमिकता में शामिल है। उप सचिव ने कहा कि स्वच्छता अभियान को धरातल पर उतारना होगा तथा इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उप सचिव ने सार्वजनिक
शौचालयों की सफाई पर ध्यान देने को कहा। निरीक्षण के दौरान नगर परिषद के कर्मियों में हड़कंप मचा रहा। वही उनके जाने के बाद भी इस पर चर्चा होते रही।