अनुमंडल पत्रकार संघ का होली मिलन समारोह संपन्न, शामिल हुए दर्जनों पत्रकार
नगर के ट्रेनिंग स्कूल के पास स्थित स्थित सर्किट हाउस में अनुमंडल पत्रकार संघ के बैनर तले होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर जिलेभर के दर्जनों पत्रकारों ने एक दूसरे को गुलाल लगा होली की बधाई दी।

केटी न्यूज/डुमरांव
नगर के ट्रेनिंग स्कूल के पास स्थित स्थित सर्किट हाउस में अनुमंडल पत्रकार संघ के बैनर तले होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर जिलेभर के दर्जनों पत्रकारों ने एक दूसरे को गुलाल लगा होली की बधाई दी।
इस मौके पर गीत-संगीत का भी आयोजन किया गया था, जिसमें पत्रकारों ने एक दूसरे को गले लगा जमकर ठुमके लगाए। इसके संचालन में वरिष्ठ पत्रकार रवि शंकर श्रीवास्तव के साथ पत्रकार सर्वेश राय, माले नेता संजय शर्मा, केटी न्यूज के मनीष कुमार, अजय राय की सराहनीय भूमिका रही। कार्यक्रम के बाद पत्रकारों ने जमक लजीज व्यंजनों का आनंद उठाया।
इस लजीज व्यंजनों में माल पुआ की जमकर बड़ाई हुई, सभी ने छक कर खाया भी। इस अवसर पर केशो टाईम्स के सीईओ अरविंद कुमार चौबे, अरूण सिंह, राजीव कुमार भगत, वरूण सिंह, अजय सिंह, रंजीत पांडेय, अशोक कुमार, अमर केशरी, श्रीकांत दूबे, रजनी कांत दूबे, संजीव कुमार दूबे, जयप्रकाश मिश्र, दिनेश ओझा, विकास श्रीवास्तव, सुंदरलाल, सुमित कुमार पांडेय, सुजीत कुमार, शैलेन्द्र श्रीवास्तव, संजय केशरी, अशोक कुमार नावानगर, विनीत दूबे, अमित ओझा, आलोक कुमार सिन्हा, विनय राय, गुलशन सिंह, चंद्रशेखर सिंह,
भोजपुरी कलाकारों ने बांधा शमां
डुमरांव अनुमंडल पत्रकार संघ के होली मिलन समारोह में क्षेत्र के चर्चित भोजपुरी कलाकार भी शामिल हुए तथा अपनी प्रस्तुति से शमा बांध दिए। उन्होंने अपनी प्रस्तुती से पत्रकारों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इस दौरान भोजपुरी गायक अभिनंदन ओझा, विष्णु कुमार यादव तथा ज्योति कुमारी ने पारंपरिक होली गीतों को गाकर पत्रकारों का जमकर मनोरंजन किया। भोजपुरी कलाकारों द्वारा कई पारंपरिक होली गीत गाए गए।