दशहरा पर्व पर रहेंगे सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम: डीएम-एसपी ने अधिकारियों को दी कड़ी हिदायत

दशहरा पर्व 2025 को लेकर बक्सर जिला प्रशासन ने सुरक्षा और विधि-व्यवस्था को लेकर पुख्ता इंतज़ाम किए हैं। शनिवार को नगर भवन बक्सर में जिला दण्डाधिकारी डॉ. विद्यानंद सिंह और पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य ने संयुक्त रूप से दण्डाधिकारियों और पुलिस अधिकारियों की ब्रीफिंग कर विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए। अधिकारियों को स्पष्ट हिदायत दी गई कि किसी भी हालत में सामाजिक सद्भाव बिगाड़ने या साम्प्रदायिक विद्वेष फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

दशहरा पर्व पर रहेंगे सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम: डीएम-एसपी ने अधिकारियों को दी कड़ी हिदायत

-- बोले जिलाधिकारी सौहार्द बिगाड़ने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई, चप्पे-चप्पे पर रहेगी नजर

केटी न्यूज/बक्सर।

दशहरा पर्व 2025 को लेकर बक्सर जिला प्रशासन ने सुरक्षा और विधि-व्यवस्था को लेकर पुख्ता इंतज़ाम किए हैं। शनिवार को नगर भवन बक्सर में जिला दण्डाधिकारी डॉ. विद्यानंद सिंह और पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य ने संयुक्त रूप से दण्डाधिकारियों और पुलिस अधिकारियों की ब्रीफिंग कर विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए। अधिकारियों को स्पष्ट हिदायत दी गई कि किसी भी हालत में सामाजिक सद्भाव बिगाड़ने या साम्प्रदायिक विद्वेष फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

जुलूस जिन मार्गों से गुजरेगा, वहां प्रतिनियुक्त अधिकारियों को लाइसेंस की शर्तें, समय और मार्ग की पूरी जानकारी रखने का निर्देश दिया गया है। पर्व के दौरान डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। सभी थानाध्यक्षों को डीजे संचालकों की सूची तैयार कर उनसे बंधपत्र लेने को कहा गया है कि त्योहार में डीजे का प्रयोग नहीं करेंगे।

-- पंडालों में सीसीटीवी और बिजली व्यवस्था

बक्सर और डुमरांव अनुमंडल के सभी पूजा समितियों को सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्देश दिया गया है। बिजली विभाग को पंडालों के अवैध कनेक्शन की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने को कहा गया है। साथ ही सभी कनेक्शनों का सुरक्षा प्रमाण पत्र संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी को देना अनिवार्य होगा। विभाग को 29 सितम्बर से 3 अक्टूबर तक निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने और लटके तारों की मरम्मती का भी आदेश दिया गया है।

-- साफ-सफाई, रोशनी और पेयजल की व्यवस्था

नगर निकाय के कार्यपालक पदाधिकारियों को पूरे दुर्गापूजा के दौरान शहर की सड़कों, गलियों में साफ-सफाई और रोशनी की व्यवस्था बनाए रखने का आदेश दिया गया है। लोक स्वास्थ्य विभाग को पेयजल आपूर्ति सुचारू रखने के निर्देश दिए गए ताकि श्रद्धालुओं को कोई कठिनाई न हो।

-- यातायात और ड्रॉप गेट

पर्व के दौरान सुगम यातायात संचालन के लिए 28 सितम्बर तक ट्रैफिक योजना तैयार कर डीएम को सौंपने का निर्देश दिया गया है। बक्सर जिले में कुल 18 स्थलों पर ड्रॉप गेट बनाए गए हैं। 29 सितम्बर से 3 अक्टूबर तक बड़े वाहनों को शहर में प्रवेश नहीं मिलेगा।

-- आपातकालीन इंतज़ाम

अग्निशमन विभाग को सभी गाड़ियों को तैयार हालत में रखने और एक-एक वाहन बक्सर व डुमरांव थानों में तैनात करने को कहा गया है। स्वास्थ्य विभाग को सभी अस्पतालों और पीएचसी-सीएचसी में एम्बुलेंस, जीवन रक्षक दवाएं, चिकित्सक दल और आपातकालीन वार्ड सक्रिय रखने का आदेश मिला है। जिला नियंत्रण कक्ष भी समाहरणालय और डुमरांव अनुमंडल स्तर पर सक्रिय रहेगा।

-- सोशल मीडिया पर कड़ी नजर

सभी पदाधिकारियों को सोशल मीडिया की गतिविधियों पर निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है। किसी भी आपत्तिजनक टिप्पणी या अफवाह पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी। साइबर थाना और साइबर सेनानी लगातार पर्यवेक्षण करेंगे।

-- बलों की तैनाती

बक्सर अनुमंडल क्षेत्र में 100 स्टैटिक दण्डाधिकारी व पुलिस बल, 13 गश्ती दल, 6 प्रभारी पदाधिकारी, 2 जोनल टीम और 10 क्यूआरटी की तैनाती होगी। वहीं डुमरांव अनुमंडल क्षेत्र में 103 स्टैटिक बल, 20 गश्ती दल, 3 प्रभारी पदाधिकारी और 6 क्यूआरटी लगाई जाएंगी।

जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में ससमय मौजूद रहेंगे और लगातार पेट्रोलिंग करेंगे। किसी भी आपात स्थिति में तुरंत नियंत्रण कक्ष को सूचित कर स्थिति पर काबू पाना सुनिश्चित करेंगे