डुमरांव में जल्द बनेगा बाईपास रोड, मिलेगी जाम से निजात

डुमरांव में जल्द बनेगा बाईपास रोड, मिलेगी जाम से निजात

- डीएम अंशुल अग्रवाल ने बाईपास रोड बनने वाले साइट का किया निरीक्षण, भू अर्जन कार्य शीघ्र पूरा करने का दिया आदेश

केटी न्यूज/डुमरांव

नगरवासियों के जल्द ही जाम से छुटकारा मिलने वाला है। दशकों से बाईपास सड़क का सपना देख रहे शहरवासियों को जल्दी ही इसकी सौगात मिलने वाली है। इसकी प्रशासनिक कवायद भी तेज हो गई है। शनिवार को बनने वाले बाईपास रोड के भू-भाग का डीएम अंशुल अग्रवाल ने निरीक्षण किया। अपने निरीक्षण के दौरान उन्होंने रोड बनाने के लिए जो जमीन भू-अर्जन की गई है, उसकी जानकारी लिया। साथ ही इसकी सारी प्रक्रिया पूरी करते हुए एनएचआई को टेंडर निकालने के लिए भेजने की बात कही। डीएम ने कहा कि तत्काल भू-धारियों को उनका भू-अर्जन की राशि दे इस सड़क निर्माण के लिए एनओसी लिया जाए। विदित हो कि पुरानाभोजपुर के गांव के अंतिम छोर पर जहां फोलेन मिलता है, वहीं से बाईपास रोड निकलने वाला है। वहीं से भू अर्जन की प्रक्रिया शुरू होकर डुमरांव के बनकट गांव के आगे से निकलेत हुए टेढ़की पुल के पास डुमरांव-नावानगर रोड में आकर मिलेगा। इसकी कुल लंबाई लगभग 5.5 किलोमीटर है। डीएम ने विभाग के कार्यपालक अभियंता को शीर्घ सारी प्रतक्रिया पूरी करने का आदेश दिया जिससे टेंडर निकलाने की प्रक्रिया पूरी हो सके। इस संबंध में एसडीओ राकेश कुमार ने बताया की डीएम ने जो आदेश दिया है, उस दिशा में सभी एजेंसियों को अपने-अपने कार्य शीघ्र करने के लिए कहा गया।

जाम से मिल जाएगा निजात

बाईपास सड़क के निर्माण के बाद डुमरांव को जाम से निजात मिल जाएगा। बता दंे कि बाईपास सड़क के अभाव में ही शहर के बीच से होकर ट्रक तथा अन्य मालवाहक भारी वाहनों का परिचालन होता है। जिस कारण जाम की समस्या गंभीर हो गई है। खासकर रात में जब नो इंट्री खुलती है तो इसके बाद पूरी रात डुमरांव की मुख्य सड़क पर सिर्फ ट्रक तथा अन्य भारी वाहनों का कब्जा रहता है। जिस कारण आम यात्रियों तथा शहरवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

दो दशक से हो रही थी बाइपास सड़क की मांग

बता दें कि शहर में पिछले दो दशक से बाइपास सड़क निर्माण की मांग हो रही थी। लेकिन, प्रशासन द्वारा इसका समाधान नहीं निकाला जा रहा था। हालांकि बाइपास सड़क निर्माण के लिए इस बीच कई स्थलों को चिन्हित किया गया था। लेकिन उसकी अंतिम स्वीकृति नहीं मिल सकी थी। बता दें कि इसके पहले खलवा ईनार से अनुमंडल कार्यालय होते हुए नया भोजपुर तक बाईपास निर्माण की बात भी सामने आई थी। लेकिन अंतिम मुहर एनएच 120 पर टेढ़की पुल से पुराना भोजपुर के बीच के भू-भाग पर लगा हैं। बाईपास निर्माण की कवायद तेज होते ही शहरवासियों में खुशी की लहर दौड़ गई है। लोगों का कहना है कि अब जल्दी ही उन्हें जाम के दंश से मुक्ति मिल जाएगी। वही बताया जाता है कि यह बाईपास सड़क फोरलेन का होगा।