रेहियां गांव में बनेगा डम्पिंग जोन स्थल हुआ चयनित

मंगलवार को नगर परिषद बोर्ड की बैठक आहूत की गई। इस बैठक का मुख्य आकर्षण पहलीबार स्थानीय विधायक अजीत कुशवाहा का मौजूद रहना रहा।

रेहियां गांव में बनेगा डम्पिंग जोन स्थल हुआ चयनित

- बोर्ड की बैठक में वार्ड पार्षदों को दी गई जानकारी, सफाई संसाधन बढ़ाने पर दिया गया जोर 

 - 38 छोटा टीपर और 2 बड़े टीपर की होगी खरीदारी, शहर में होने वाले जलजमाव के सर्वे के लिए बनेगी कमिटी 

 केटी न्यूज/डुमरांव

मंगलवार को नगर परिषद बोर्ड की बैठक आहूत की गई। इस बैठक का मुख्य आकर्षण पहलीबार स्थानीय विधायक अजीत कुशवाहा का मौजूद रहना रहा। बैठक में शहर में सफाई और जलजमाव का मुद्दा छाया रहा। वार्ड पार्षदों को विश्वास में लेते हुए उन्हें बताया गया कि 48 घंटे के भीतर शहर में जो भी कूड़े डम्प किये गए हैं, उनका उठाव शुरू हो जाएगा। सभी कूड़े डम्पिंग जोन में गिराने के लिए भेजे जाएंगे। वार्ड पार्षदों ने कहा कि डस्टबीन व टीपर नहीं रहने से सफाई में काफी परेशानी आती है। कूड़े फैल कर नाली को तो भरते ही हैं, हवा से उड़कर रोड पर भी जमा होने लगते हैं। इस से बचने के लिए वार्ड पार्षदों ने संसाधन खरीदने पर जोर दिया। वार्ड पार्षदों की मांग पर नप ने मुंहर लगा दी। कोरोना काल में बकाए मजदूरी का भुगतान करने का आश्वासन मजदूरों को दिया गया। इस तरह से 10 एजेंडा पर बहस करते हुए पास किया गया।

  रेहियां गांव में बनेगा डम्पिंग जोन    

महीनों से कूड़े को डम्प करने के लिए डम्पिंग जोन स्थल खोजा जा रहा है। डम्पिंग जोन नहीं होने से सफाई एनजीओ मनमानी करते हुए शहर के कूड़े का उठाव कर नगर के बाहरी और भीतरी भाग में डम्प कर देता है, जो नगरवासियों के परेशानी का सबब बन जाता है। इसको लेकर नप की जमकर बदनामी होती है। बाहरी लोग भी शहर में कूड़े का अंबार देख तरह-तरह की बाते करते नजर आते हैं और नप के कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करने लगते हैं। बोर्ड की बैठक में सदस्ययों को यह बताया गया की प्रखंड के रेहियां गांव में डम्पिंग जोन स्थल का चयन हो गया है। दो दिनों के भीतर डम्प कूड़े का उठाव कर उसे डम्पिंग जोन में भेजा जाएगा।

  टीपर व डस्टबीन की होगी खरीदारी  

शहर की सफाई को लेकर वार्ड पार्षद नाखुश दीखे। इस पर चेयरमैन व ईओ ने अपने सफाई में बताया की नप के पास संसाधनों का अभाव है। सभी ने इस कमी को पूरा करने की बात करते हुए संसाधन खरीद की बात कही। अधिकारियों ने बताया की इसके लिए दो बड़ा टीपर के साथ 38 छोटा टीपर की जरुरत है। वहीं जरुरत के अनुसार डस्टबीन की खरीदारी होगी, जिसे सार्वजनिक स्थानों पर रखा जायेगा। 

 पोल पर लाइट लगेंगे  

बैठक में शहर में लगे स्ट्रीट लाइट अधिकांश खराब होने और बहुत स्थानों पर पोल नहीं होने की वार्ड पार्षदों द्वारा शिकायत की गई। इस पर ईओ ने बताया की हाईकोर्ट में मामला लाइट का चल रहा है शीघ्र ही फैसला आने वाला है, आने के बाद इस पर अग्रेत्तर कार्यवाई होगी। रही पोल लगाने की बात तो सर्वे होगा, रिपोर्ट आने के बाद काम होगा।

  मजदूरी बढ़ाने पर हुई बात  

कुछ वार्ड पार्षदों द्वारा जो न्यूनतम मजदूरी 378 रुपया है उसे बढ़ाकर 634 रुपए करने की बात उठाई गई। इस अधिनियम और उपर के अधिकारियों से बात करने के बाद ही कुछ कहने की बात कही गई। फिर कारोना काल में मजदूरों की मजदूरी बकाया है, उस पर सवाल खड़े किये गए। नप द्वारा बताया गया की इस पर काम चल रहा है।

 होल्डिंग टैक्स, बस स्टैंड की मांग की गई  

बैठक में शहर में हो रहे मनमानी होल्डिंग टैक्स वसूली पर वार्ड पार्षदों द्वारा सवाल खड़े किए गए। जिसका व्यवसायिक घर है और कई मंजिला भवन है, उसका टैक्स कम लगता है और गरीब का घर मड़ई और फुस का या खपड़ैल है, उसका ज्यादा लगता है, ऐसा नहीं होना चाहिए। इस पर चेयरमैन व उप चेयरमैन काफी गंभीर हुए और इस पर लगाम लगाने की बात कही। कुछ ने शहर में बस स्टैंड नहीं रहने पर यात्रियों की परेशानी को उठाया। फिर शहर में हो रहे जलजमाव को दूर करनें की उठे सवाल पर बताया गया की इसके लिए एक सर्वे टीम बनाकर रिपोर्ट मांगा जाएगा। फिर उनके द्वारा जमा रिपोट पर अग्रेत्तर कार्रवाई की जाएगी। बैठक में चेयरमैन सुनीता गुप्ता, उप चेयरमैन विकास ठाकुर, ईओ मनीष कुमार सहित सभी वार्ड पार्षद मौजूद थे।